What is SIO ( Super Input / Output Controller ) and its types with Testing in hindi ?
by Mad_time · Published · Updated
What is SIO ( Super Input / Output Controller ) and its types with Testing in hindi ?
SIO एक chip होती है जो Motherboard में लगी होती है | SIO, Serial Port जैसे की – Com Port, PS/2 Port, USB Port और Parallel Port जैसे की – Printers, Scanner, Floppy Controllers को control करते हैं |
SIO, Signals प्रदान करने के लिए main activities पर अन्य departments की भी निगरानी करता है |
यह chip 128 Pin की होती है |
SIO Chip को बनाने वाली कॉम्पनियाँ –
- · ITE
- · Winbond
- · SMSC
SIO Chip खराब हो जाए तो motherboard में क्या समस्या आएगी
· Motherboard के Serial Port और Parallel Port का काम न करना |
· Motherboard का Dead हो जाना |
How to repair SIO Chip ( SIO Chip को कैसे ठीक करें )
सबसे पहले आपको Google से इस chip का Schematic Diagram download करना है | SIO पर 128 Pin होते हैं और उसमे हमें केवल 4 Pin पर मिलने वाले voltage को ही check करना है जैसे की –
1. VSB
2. RSMRST
3. PSON
4. SUSB or SUSC
अब बताते हैं Signals को कैसे चेक करें –
- · सबसे Multimeter के Black Probe को ground में fit कर दें |
- · Then Red Probe को SIO chip के 3 VSB Pin पर रखें और अपने PC को start करें और Check करें की आपके multimeter पर 3 volts आ रहे हैं या नहीं | अगर नहीं आ रहें हैं तो आपके motherboard के किसी अन्य section में दिक्कत है | अन्य section को कैसे चेक करें ये हम आपको दूसरे topic में बताएंगे | फिलहाल के लिए ये मान लो की 3 VSB volt आ रहे हैं |
- · इसके बाद RSMRST signal को check करेंगे की 3 volts आ रहे हैं या नहीं | अगर signal नहीं आ रहे हैं तो आपके motherboard की SIO chip खराब है इसे replace करें |
- · ज्यादा तर cases में SIO chip का ही problem होता है motherboard में |
- · मान लीजिए RSMRST Signal आ रहे हैं SIO chip पर
- · इसके बाद हम PSON signal को check करेंगे की 3 volts आ रहे हैं या नहीं | अगर 3 volts से कम या 0 volts आ रहे हैं तो SIO chip faulty है इसे replace करें |
- · मान लीजिए आपके motherboard के SIO chip से VSB, RSMRST, PSON पर signal आ रहे हैं लेकिन तब भी आपका Motherboard On नहीं हो रहा है तो हम last signal SUSB or SUSC, इन दोनों पर signal check करेंगे | अगर इन दोनों पर signal नहीं आ रहे हैं तो आपके motherboard का SIO नहीं तो ICH (PCH)खराब है या bad है |
- · तो इस condition में हम ICH को reboiling करेंगे | अगर reboiling से आपका ICH सही हो जाता है और motherboard ऑन जाए तो ठीक है नहीं तो आपको ICH replace करना होगा |
- · अगर ICH खराब हो जाता है तो दुकानदार आपको motherboard वापस लौटा देता है |
- · यदि आपका ICH सही है तो हम SIO chip को check करेंगे अगर check करने पर SIO Chip Faulty निकले तो उसे Replace करके दूसरी SIO chip लगाएँ उसी के जैसी|
- · 60 to 70 % cases में SIO को replace करने पर motherboard start हो जाता है |