Blue Screen क्या है और इसको कैसे ठीक करें ( What is Blue Screen and how to solve blue screen problem in hindi? )
Blue Screen क्या है और इसको कैसे ठीक करें ( What is Blue Screen and how to solve blue screen problem in hindi? )
Blue Screen Display Faults and Repairing (Computer में Blue Screen Display वाली दिक्कत और इसको कैसे ठीक करें )
- इस Fault में नीले colors का Background होता है और उसपर सफेद शब्दों में Stop Message को Show करता है| यह Error तब आती है जब System crash और Kernel error होता है|
- यदि Blue Screen का error Operating System Boot होते समय आए तो यह दिक्कत Window के Corrupt हो जाने की वजह से आती है| Window Operating system को दोबारा install करें| आपकी Blue Screen screen वाली Problem ठीक हो जाएगी|
- यदि Blue Screen , Computer के चलते चलते Hang होकर आए तो ये दिक्कत RAM , Hard Disk या Motherboard की वजह से भी आ जाती है| ज्यादातर ये दिक्कत RAM और RAM Section का खराब होना या फिर Hard Disk में Bad sectors होने के कारण भी आ जाती है|
तो RAM और Section को Check करें| अगर RAM और RAM Section सही है तो Hard Disk में Bad Sectors को किसी Software से Scan करके remove करें या फिर Hard Disk दूसरी लगाएँ| ये सब करने से आपकी Blue Screen Display Fault ठीक हो जाएगी|
- Processor के खराब होने के कारण भी Blue Screen आ जाती है इसके लिए Processor दूसरा लगाएँ | तो आपकी Blue Screen Display समस्या ठीक हो जाएगी |
- Computer में Virus होने के कारण भी computer Hang होकर Blue Screen दर्शाता है| इसको ठीक करने के लिए अपने Computer में Antivirus डालकर अपने System को scan करें | इससे आपकी Blue Screen Display की समस्या ठीक हो जाएगी |
- Computer में Blue Screen , BIOS में गलत setting करने के कारण भी आ जाती है| इसको ठीक करने के लिए BIOS की Setting को Reset कर दें BIOS के Setup में जाकर या फिर jumper से CMOS को clear दें | आपकी समस्या ठीक हो जाएगी |
अगर तब भी आपकी Problem Solve नहीं हो रही है तो नीचे Comment करके बता सकते हैं|