यदि आप किसी और के computer या mobile का excess चाहते हैं या किसी दूर बैठे person को अपने computer या mobile का excess देना चाहते हैं, तो Teamviewer आपकी help कर सकता है। इस post में मैंने बताया है की How to Control your PC and Mobile through Teamviewer |
यह software Free और Paid, दोनों रूपों में मिलता है। अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ विंडोज़ तक सीमित नहीं है, बल्कि Mac, Linux computers और Android (स्मार्टफ़ोन) पर भी काम करता है।
https://learnertime.com/top-5-best-video-editing-apps-2022/
आप Teamviewer में देखेंगे कि Allow Remote Control कॉलम में Your ID और Password के सामने दो digit वाला number दिखाई देगा। इनका प्रयोग करके दूर मौजूद Computer पर बैठा व्यक्ति आपके Computer को Access कर सकता है। इन्हें Phone, SMS या E-mail आदि के जरिए उन्हें बता दें। आपको सिर्फ इतना ही करना है। जैसे ही वह व्यक्ति अपने Computer में मौजूद Teamviewer में आपकी ID और Password डालेगा, Teamviewer का काम शुरू हो जाएगा और आपके Computer का control उनके पास चला जाएगा।
ऐसा करने के लिए आपको second person की ID और Password पूछ लें। अब अपने Teamviewer पर Control Remote Computer खंड में जहां Partner ID पूछा जा रहा है, वहां second person की ID और Password लिखें और नीचे Remote Control रेडियो बटन पर क्लिक करें। अब Connect to partner बटन दबाएं।
आप देखेंगे कि आपके Computer की screen और उस पर दिखने वाली फाइलें बदल गई हैं। वास्तव में यह उस Computer की screen है, जिसे आप दूर से access करना चाहते थे। अब आप जो कुछ भी कर रहे हैं (File बनाना, Copy-Paste, software चलाना, setting करना आदि) वह आपके Computer पर नहीं, बल्कि उस दूर रखे Computer पर घटित हो रहा है।
रिमोट access में माध्यम के रूप में internet का प्रयोग होता है। इसके लिए जरूरी है कि दोनों तरफ के Computer चालू (ON) हों और दोनों पर internet connection ON हो।
★★★ Mobile Phone के लिए:
अब Mobile Phone और Tablet के remote access के लिए भी Teamviewer application आ चुके हैं। न सिर्फ Android, बल्कि IoS gadgets (Ipad, Iphone) को भी अपने Computer से control करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
तरीका लगभग वही Computer जैसा है। उम्मीद है कि आपने ऊपर के स्टेप्स का इस्तेमाल करते हुए अपने Computer में Teamviewer को पहले ही इंस्टॉल कर लिया है। अब जरूरत है, अपने Mobile Phone/Tablet में यही काम करने की।
Top 10 Freelancing Websites for Finding Your Next Gig As the internet continues to revolutionize…
Top 5 Websites to Download YouTube Videos Are you tired of buffering and slow internet…
Google Pixel Fold and Pixel 7a: Leaked Information and Rumors Introduction: As we move further…
Top 10 YouTube Channels for Motion Graphics Are you looking for inspiration and resources to…
WatchGPT: What is it, How to Use ChatGPT on Apple Watch? WatchGPT is a feature…