How to Extend Battery Life of Mobile or Laptop in hindi 2022 ?
by Mad_time · Published · Updated
How to Extend Battery Life of Mobile or Laptop in hindi 2021 ?
Charging प्रतिशत का ध्यान रखने के साथ साथ यह भी उपाए करें की Battery को कम से कम charge करने की जरूरत पड़े| Batter को कम बार charge करने से, Battery की life ओर बढ़ जाती है| Battery को जल्दी खत्म होने से बचाने के लिए Screen Timeout की अवधि को कम से कम रखें जैसे – 15 seconds , 5 seconds आदि| और साथ ही Phone या किसी अन्य gadget की Brightness Setting को कम रखें| इसके अलावा, ज्यादातर Smartphone और Laptop में Battery Saver का option होता है इस Option को ON करने से Phone या Laptop automatically Phone की Battery को जल्दी खत्म होने से बचाता है| यह Option Battery की life को बढ़ाने में मदद करता है| अगर आप Device का Use नहीं कर रहे हैं, तो GPS और Mobile Data को disable ही कर दें, इससे Battery बचती है|
इसके अलावा, इन बातों का जरूर ध्यान रखना भी बहुत उपयोगी हो सकता है –
- Device को room (कमरे) के तापमान (Temperature) पर रखें, ताकि अत्यधिक temperature से बचा जा सके| क्यूंकी जितना ज्यादा temperature होगा उतनी ही जल्दी आपके device की battery खत्म होगी|
- अनावश्यक services को बंद करके भी आप Device की Battery क्षमता को प्रभावित होने से बचा सकते हैं|
- ज्यादातर लोग Smartphone या Laptop से related gadgets की battery को तब तक charge नहीं करते, जब तक की Battery बिल्कुल कम न हो जाए| यह तरीका भी सही नहीं है| यह भी Battery life को प्रभावित करता है|
- Phone या Laptop से related किसी भी gadget को किसी ऐसी जगह पर charge न करें, जहां गर्मी ज्यादा हो| इससे Battery के performance पर असर पढ़ता है|
- Phone को charge में लगाते हैं और तुरंत निकाल भी लेते हैं, तो इससे भी battery पर असर पड़ता है| किसी भी Battery का एक life cycle होता है जैसे की किसी battery की life cycle 700 या किसी की 1000 होती है| इसे हम Battery की life भी कह सकते हैं|
- बार बार Phone को charge में लगाने और निकालने से battery cycle प्रभावित होती है
- यदि आपके Smartphone में एकसाथ कई सारे Apps Background में active हैं तो ज्यादा Battery खर्च होगी। कोई App Open करने के बाद सीधे Home पर जाएं तो App Background में चलता रहता है। काम खत्म होने के बाद रिसेंट ऐप्स से Application को बंद करना जरूरी है। इसके अलावा आप settings में जाकर किसी App को select करने के बाद ‘Don’t run in background’ भी select कर सकते हैं।
- कुछ Apps किसी bug या खामी की वजह से ज्यादा Battery Use करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप Battery के इस्तेमाल को monitor करें। इसके लिए settings और Battery में जाएं और Power Usage पर Tap करें। यहां आपको सबसे ज्यादा Battery इस्तेमाल कर रहे Apps की list दिख जाएगी। इनमें से जो Apps Uninstall कर सकते हैं, उन्हें तुरंत अपने Device से remove कर दें।
- कई Apps के light version , Play Store पर मौजूद हैं और वे कम Storage के अलावा कम Battery और कम Processing Power भी use करते हैं। इस तरह Powerful Apps के light version download करके भी आप battery की बचत कर सकते हैं।
- Android Devices और कई सारे Apps अब Dark Mode का Option भी देते हैं, जिससे Interface पर Dark Theme apply हो जाती है। यदि Smartphone में AMOLED या OLED screen है तो इस Mode की मदद से Battery बचाई जा सकती है। ऐसे Display पर Black Color के Pixels ऑफ होते हैं और Battery इस्तेमाल नहीं करते। Battery की बचत के लिए जरूरी होने पर Dark Mode भी Enable कर लें।
आशा करता हूँ की ये Post आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे share करे| अगर आपको कुछ भी सीखना या जानना है तो आप हमें नीचे Comment Box में comment करके बता सकते हैं| हमारा एक Youtube Channel भी है जिसका link आपको About Section में मिल जाएगा| हमारे Youtube Channel को Subscribe करना न भूले| मेरी Website और Youtube Channel पर आपको केवल Genuine चीजें ही मिलेंगी वो भी पूरी डिटेल्स के साथ |