How to find SMPS Fault In Simple Steps in Hindi (SMPS में fault को कैसे ठीक करें)

How to find SMPS Fault In Simple Steps in Hindi (SMPS में fault को कैसे ठीक करें)

 

Hello Friends, आज में आपको बताओंगा की आप कैसे SMPS की fault को सही कर सकते हैं| इसमें मैं आपको 6 fault के बारे में बताओंगा की आप उन्हें कैसे ठीक कर सकते हैं और कौन कौन से Component या section आपको check करना है|

SMPS

SMPS

  1. SMPS पूरी तरह Dead हो तो

अगर आपका SMPS dead हो गया है तो इसके लिए SMPS में Fuse, NTC, Coil, Bridge Rectifier Diode, Filter Capacitor, Simple Capacitor, Switching Transistor को check करेंगे| यदि ये सब सही है तो SM Transformer खराब है|

  1. SMPS चलते चलते कुछ समय बाद OFF यानी बंद हो जाए | और एक बार Start करने के बाद Restart नहीं होता है तो

यह Problem किसी Component के Overheating होने पर आती है| इसके लिए सबसे पहले SMPS के Fan को check करेंगे| अगर यह सही है तो Oscillator IC को Overheating के लिए check करेंगे। यदि यह सब सही है तो SM Transformer खराब है|

  1. SMPS को ON करते है Motherboard short हो जाता है तो

SM Transformer खराब है| SMPS को replace करेंगे|

  1. SMPS के output में +5v DC की supply नहीं मिल रही है तो

यदि कोई supply missing है तो SMPS के output section में लगे हुए Rectifier Diode check करेंगे|

  1. SMPS के Output Voltage में Fluctuation हो रहा है तो

SMPS के Input-Output section में लगे हुए Filter Capacitor को check करेंगे|

  1. CPU में कोई नई Device लगाने पर SMPS proper work नहीं कर रहा है तो

SMPS की Voltage Capacity कम है और SMPS को replace करें|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates