How to format Pendrive though Command ( Command के द्वारा Pendrive को कैसे format करें)

How to format Pendrive though Command ( Command के द्वारा Pendrive को कैसे format करें)

Pendrive

Pendrive

 

 

  1. Pendrive को अपने PC या Laptop में लगाइए
Pendrive

Pendrive

  1. उसके बाद Command Prompt को खोलेंगे
CMD Prompt

CMD Prompt

  1. Command Prompt के खुलने के बाद उसके अन्दर Diskpart को type करेंगे

  1. इसके बाद List Disk को type करेंगें

  1. फिर इसके हिसाब से अपनी disk को select करें जिसे आप format करना चाहते हैं मेरे Case में मैं Pendrive को Format करना चाहता हूँ | इस वजह से मैने select disk 2 type किया है | ( इसमें आपको अपनी disk choose करनी है )

  1. फिर Clean लिखेंगे ( इससे आपकी disk clean हो जाती है )

  1. फिर Create Partition Primary लिखेंगे

  1. फिर Assign लिखेंगे

  1. फिर Active लिखेंगे

  1. फिर Format fs=fat32 Quick लिखेंगे

ये 100% तक process चलेगी| जब 100% हो जाएगा तब आपकी Pendrive Format हो जाएगी|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates