How to recover Gmail Password and Email Account in hindi 2022?
by Mad_time · Published · Updated
How to recover Gmail Password and Email Account in hindi 2021
E-mail services के तौर पर आज भी G-mail का सबसे अधिक Use किया जाता है| यह Google कीप, Google Drive, Google Photos आदि को भी sink करता है| ऐसे में अगर G-mail account की ID या फिर Password भूल जाते हैं, तो महत्वपूर्ण data को recover करना मुश्किल हो जाता है|
अब आइए बताते हैं की किस तरह आप G-mail के Password को recover कर सकते हैं –
यदि आप G–mail का Password भूल जाते हैं
- यदि आप G-mail का Password भूल जाते हैं, लेकिन अगर आपको E-mail ID याद रहती है तो आप ‘Google Account Recovery’ Page की मदद से उसे आप recover कर सकते हैं|
- Browser में ‘Google Account Recovery’ Page को open करने के बाद अपना E-mail address type करें| उसके बाद Google पिछले किसी भी Password के लिए पूछेगा, जो आपको याद हो| यदि आपको पिछला कोई भी Password याद है तो उसे type करें और बाकी निर्देशों का पालन करें| और यदि आपको पिछला कोई भी Password याद नहीं है तो नीचे left side में ‘Try Another Way’ वाले option को choose करें
- Google अब सत्यापित करने के लिए आपसे security से जुड़े कुछ Question पूछेगा की क्या आप अपने Account को फिर से recover करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर किसी और के| Questions के Answer देने के बाद निर्देशों का पालन करें| इसके बाद Password बदलने और Account Recover करने के निर्देशों का पालन करना होगा|
- यदि आपके Google Account से Phone Number link है, तो security वाले सवाल के बजाय Phone पर Notification मिलेगा| आपसे पूछेगा की क्या यह आप हैं जो Password बदलने की कोशिश कर रहे हैं| ‘Yes या हाँ’ वाले Button पर tap करके आगे बढ़ें| अब यह आपको Password बदलने वाली Window पर लेकर जाएगा, जहां से Password को change करके Account को recover कर सकते हैं| अगर अक्सर आप किसी भी चीज का Password भूल जाते हैं, तो अच्छा यही होगा की कहीं पर Password को लिख कर रख लें या फिर Password Managing Tool का Use कर सकते हैं|
अगर याद न हो अपना E–mail Account
अगर आप बहुत सारी E-mails बना लेते हैं| और ऐसी condition में आप E-mail Account भूल जाते हैं तो इसे recover करना थोड़ा कठिन हो जाता है| लेकिन अगर आपको उस Account से link Phone Number या फिर Recovery E-mail ID याद है, तो फिर Account को recover करने का प्रयास कर सकते हैं| जो लोग Android Phone का use करते हैं, उनके Phone Number Google Account से ‘To Factor Authentication’ service के लिए जुड़े होते हैं| यदि आपको यह याद है, तो फिर ऐसे आगे बढ़ सकते हैं –
- ‘Google Account Recovery’ Page पर जाने के बाद अपनी E-mail ID दर्ज करने के बजाय नीचे Right side की तरफ ‘Forgot E-mail’ पर tap करें| अपना Registered Phone Number या Recovery E-mail ID type करें| इसके बाद पूरा नाम type करने के लिए कहा जाएगा| वही नाम टाइप करें, जो Account के लिए type किया था|
- Google आपके Mobile Number या Recovery E-mail ID पर Verification Code भेजेगा| Six Digit वाला Code type करने के बाद Google उस Phone Number या फिर Recovery ID से जुड़े E-mail ID को दिखाएगा| यदि उस Number से और भी Google Account linked हैं, तो उन सभी को वहाँ पर देख सकते हैं|
- अब उस Account को choose करें, जिसे आप recover करना चाहते हैं| अपना Password type करके आगे बढ़ें| यदि Password याद नहीं है, तो आप ऊपर Left side में ‘Forgot Password’ button पर click करके आगे बढ़ सकते हैं| फिर ऊपर बताए गए तरीकों से Password को recover कर सकते हैं| इस तरह आप अपने G-mail Account को फिर से recover कर पाएँगे|