How to use Libreoffice Calc Data Menu in Hindi
DATA MENU
कई प्रकार के data की Setting करने के लिए Data Menu का use किया जाता है। इसके अन्दर कई options दिये गए हैं–
1. Sort
Data को series में करने के लिए इस option का use किया जाता है।
2. Sort Ascending
Data को a to z के क्रम में करने के लिए इस option का use किया जाता है।
3. Sort Descending
Data को z to a के क्रम में करने के लिए इस option का use किया जाता है।
4. Auto Filter
Data में से किसी बिशेष data को छाटकर अलग करने के लिए इस option का use किया जाता है।
5. More Filter
इसके अन्दर और भी कई options दिए गए हैं| जिनसे आप अपने data को और भी तरह से filter कर सकते हैं , जैसा कि नीचे image में देख रहे हैं–
इसमे Data को किसी शर्त जैसे– से बड़ा, के बराबर, सबसे बड़ा, सबसे छोटा आदि के आधार पर Filter करने के लिए इस option का use किया जाता है।
किसी data के आधार पर data को filter करने के लिए इस option का use किया जाता है।
Filter किये गए data को reset करने के लिए इस option का use किया जाता है।
Auto Filter को show व hide करने के लिए इस option का use किया जाता है।
6. Define Range
Select किये हुए cell का नामकरण करने के लिए इस option का use किया जाता है।
7. Select Range
Cell Range को select करने के लिए इस option का use किया जाता है।
8. Refresh Range
Select किये हुए range में changes करने के लिए इस option का use किया जाता है।
9. Pivot Table
Select किये हुए data के आधार पर table बनाने के लिए इस option का use किया जाता है। है, जिस पर Table बनकर आता हैं । इसके अंदर Table से related और भी हैं जो इस प्रकार हैं –
इस options पर click करते ही एक dialog box open होगा और हमे उसमे sheet पर बनाए गए data को insert करना होगा table बनाने के लिए |
इस option से हम बनाई गई table के data को refresh कर सकते हैं ताकि अगर हम अपने table में कुछ changes करते है तो वो changes apply हो जाएं |
इस option से हम अपनी बनाई गई table को delete कर सकते हैं |
10. Calculate
Data को Calculate करने के लिए इस option का use किया जाता है। इसके अन्दर कुछ options दिए गए हैं–
Calculate किये हुए data को दोबारा से calculate करने के लिए इस option का use किया जाता है।
- Recalculate Hard (Ctrl + Shift + F9)
Calculate किये हुए data को जल्दी से दोबारा calculate करने के लिए इस option का use किया जाता है।
किसी cell में formula लगाने के बाद formula को remove करके उसके place पर सिर्फ value दिखाने के लिए इस option का use किया जाता है।
Data को अपने आप ही calculate करने के लिए इस option का use किया जाता है।
11. Validity
Select किये हुए cells में किसी Condition के आधार पर entry करने के लिए इस option का use किया जाता है।
12. Sub Totals
Select किये हुए cells का Subtotal करने के लिए इस option का use किया जाता है।
13. Form
Select किये हुए data के आधार पर form बनाने के लिए इस option का use किया जाता है।
14. Text To Columns
एक ही cell में लिखे हुए data को अलग अलग column में करने के लिए इस option का use किया जाता है।
15. Consolidate
Select किये हुए data को कई formulas के द्वारा calculate करने अथवा cell value को किसी दूसरी cell में copy करने के लिए इस option का use किया जाता है।
16. Group And Outline
इसके अन्दर Group और Outline से related कुछ options आते हैं, जो इस प्रकार हैं –
Select किये हुए Rows अथवा Columns को एक में करने के लिए इस option का use किया जाता है।
Group किये हुए Rows and Columns को अलग – अलग करने के लिए इस option का use किया जाता है।
Select किये हुए cell की outline को देखने के लिए इस option का use किया जाता है।
Outline को remove करने के लिए इस option का use किया जाता है।
Related Links
How to use Libreoffice Calc Sheet Menu in Hindi
How to use Libreoffice Calc Tool Menu in Hindi