No Display Problem in Hindi( Monitor पर Display नहीं आ रहा है )
by Mad_time · Published · Updated
No Display Problem in Hindi( Monitor पर Display नहीं आ रहा है )
यदि आपके Monitor पर No Display या No Signal आ रहा है तो आप नीचे दिए गए Steps को follow करके ये Problem ठीक कर सकते हैं-
- सबसे पहले Numlock की LED Light का status check करें की keyboard से Numlock Button दबाने पर LED ON/OFF हो रही है की नहीं Keyboard में
- यदि Numlock LED ON/OFF हो रही है keyboard में| तो CPU में Display आ रही है |
- तो फिर Fault VGA Cable या फिर Monitor की है| इन्हे एक एक करके check करें|
- यदि VGA Cable और Monitor सही हैं तो आप RAM और RAM Slot को साफ करें| कभी कभी Dust और Carbon बैठ जाने कारण No Display Problem आ जाती है|
- यदि RAM और RAM Slot को साफ करने पर No Display आ रही है तो आप एक बार दूसरी RAM लगाकर check कर लें
- यदि RAM सही है तो RAM Slot पर Voltage check करें की voltage सही से आ रहे हैं की नहीं| अगर voltage नहीं अ रहे हैं तो RAM section को check करें|
- यदि RAM Section सही है तो Motherboard से CPU fan को हटाकर Processor (CPU) को check करें की Normal Heat हो रहा है की नहीं
- यदि CPU Normal Heat नहीं हो रहा है तो एक बार Processor के Pins को check कर लें
- यदि Pins सही हैं तब भी CPU Normal Heat नहीं हो रहा है तो fault CPU Socket , VRM Section या Motherbaord की हो सकती है
- CPU Socket और VRM Section को check करें
- यदि VRM Section और CPU Socket सही है तो फिर Clock Generator Section को Check करें
- यदि Clock Generator Section सही है तो CMOS Battery को Check करें कही खराब तो नहीं है
- यदि CMOS Battery सही है तो एक बार motherboard पर लगे jumper को किसी ओर पिन में लगा कर Computer के display को check करें
- यदि तब भी Display न आए तो North Bridge के section को check करें
- यदि North Bridge Section सही है तो South Bridge को check करें
इतना सब check करने पर आपकी No Display वाली Problem ठीक हो जाएगी| यदि तब आपकी No Display Problem ठीक न हो तो Motherboard को replace करें|
Note:-
- RAM Slot पर Volt check करते समय एक चीज का ध्यान रखें की हर RAM को उसके हिसाब से Voltage दिए जाते हैं जैसे –
- DDR1 को 2.5 Volts
- DDR2 को 1.8 Volts
- DDR3 को 1.5 Volts