No Display Problem in Hindi( Monitor पर Display नहीं आ रहा है )

No Display Problem in Hindi( Monitor पर Display नहीं आ रहा है )

No Display

No Display

 

यदि आपके Monitor पर No Display या No Signal आ रहा है तो आप नीचे दिए गए Steps को follow करके ये Problem ठीक कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले Numlock की LED Light का status check करें की keyboard से Numlock Button दबाने पर LED ON/OFF हो रही है की नहीं Keyboard में
  2. यदि Numlock LED ON/OFF हो रही है keyboard में| तो CPU में Display आ रही है |
  3. तो फिर Fault VGA Cable या फिर Monitor की है| इन्हे एक एक करके check करें|
  4. यदि VGA Cable और Monitor सही हैं तो आप RAM और RAM Slot को साफ करें| कभी कभी Dust और Carbon बैठ जाने कारण No Display Problem आ जाती है|
  5. यदि RAM और RAM Slot को साफ करने पर No Display आ रही है तो आप एक बार दूसरी RAM लगाकर check कर लें
  6. यदि RAM सही है तो RAM Slot पर Voltage check करें की voltage सही से आ रहे हैं की नहीं| अगर voltage नहीं अ रहे हैं तो RAM section को check करें|
  7. यदि RAM Section सही है तो Motherboard से CPU fan को हटाकर Processor (CPU) को check करें की Normal Heat हो रहा है की नहीं
  8. यदि CPU Normal Heat नहीं हो रहा है तो एक बार Processor के Pins को check कर लें
  9. यदि Pins सही हैं तब भी CPU Normal Heat नहीं हो रहा है तो fault CPU Socket , VRM Section या Motherbaord की हो सकती है
  10. CPU Socket और VRM Section को check करें
  11. यदि VRM Section और CPU Socket सही है तो फिर Clock Generator Section को Check करें
  12. यदि Clock Generator Section सही है तो CMOS Battery को Check करें कही खराब तो नहीं है
  13. यदि CMOS Battery सही है तो एक बार motherboard पर लगे jumper को किसी ओर पिन में लगा कर Computer के display को check करें
  14. यदि तब भी Display न आए तो North Bridge के section को check करें
  15. यदि North Bridge Section सही है तो South Bridge को check करें

 

इतना सब check करने पर आपकी No Display वाली Problem ठीक हो जाएगी| यदि तब आपकी No Display Problem ठीक न हो तो Motherboard को replace करें|

Note:-

  1. RAM Slot पर Volt check करते समय एक चीज का ध्यान रखें की हर RAM को उसके हिसाब से Voltage दिए जाते हैं जैसे –
  • DDR1 को 2.5 Volts
  • DDR2 को 1.8 Volts
  • DDR3 को 1.5 Volts

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates