TOP 10 USEFULL WEBSITE IN HINDI 2022
by Mad_time · Published · Updated
TOP 10 USEFULL WEBSITE IN HINDI 2021

TOP 10 USEFULL WEBSITE IN HINDI 2021
Hello Friends, आज के इस topic में हम जानेंगे ऐसी 10 Website के बारे मैं जो आपके काफी useful हैं|
- Archive.org
इस Website के अंदर आप free में कोई भी चीज Download कर सकते हैं जैसे – Movies, eBOOKS, Software, Images, Songs और भी बहुत कुछ| ये एक Online Digital Library है जहां पर आपको ये सारी चीजें free में मिल जाएँगी| ये एक Non Profit Organization है जो कोशिश करता है की ज्यादा से ज्यादा चीजें हैं वो free नैन provide कर सके| यहाँ से आप कई सारे Content को free में Download करके उसको Use कर सकते हैं|

Archive.org Website
- Screenshot.Guru
ये Website बहुत काम की है Specially उन लोगों के लिए, जिन्हें Screenshot लेने का बहुत काम होता है| कई बार ऐसा होता है की हमें किसी Website का Screenshot लेना होता है तो Normally जब हम अपने Computer पर Screenshot लेते हैं तो जो detailing या Quality है वो उतनी खास नहीं होती है| अगर आपको High Resolution और High Quality में आपको किसी भी Website के Webpages का Screenshot लेना है तो आप इस Website का Use करके ले सकते हैं| ये Website सभी चीजों में काम करती है चाहें वो Phone हो या Laptop हो|

Screenshot.Guru Website
- DuoLingo.Com
ये Website उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जिन्हें कई सारी Languages सीखने का मन होता है| इस Website से आप कई सारी Languages को सिख सकते हैं जैसे Chinese, English, Hindi, French आदि और भी कई Languages को| ये एक Completely free website है जहां पर आप दुनिया किसी भी Language को free में सीख सकते हैं| साथ ही में इसके Apps भी Available हैं सभी Android और iphone Mobiles में|

DuoLingo.Com Website
- BugMeNot.com
ये Website specially internet users के लिए है| अगर आपको किसी भी Website को बिना Login किए हुए Use करना है तो आप इस Website के मदद से किसी भी Website को बिना Login हुए Use कर सकते हैं| इसमें आपको कोई Email ID और Password डालने की जरूरत नहीं होती है| यहाँ पर किसी भी Website का Login ID और Password भी share कर सकते हैं|

BugMeNot.com Website
- Archive.is
इस Website से आप किसी भी Website का Screenshot ले सकते हैं| इसमें खासियत बात ये है की आप जिस भी Website का Screenshot लेते हैं वो Screenshot इस website के अंदर Save हो जाता है|

Archive.is Website
- Vectr.Com
ये website उन लोगों के लिए है जो लोग Graphics Field में हैं और Graphics Software का बहुत Use करते हैं| ये website में आप किसी भी प्रकार के Vectors create कर सकते हैं और साथ ही उसे Export भी कर सकते हैं किसी भी Format में|

Vectr.Com Website
- Duckduckgo.com
ये website specially उन लोगों के लिए है जो Search Engine या फिर Google search का ज्यादा use करते हैं| क्या आपको पता है की जो आप google पर search करते हैं वो सारी activity ट्रैक होती है की आपने कौन सी Website पर visit किया, अपने क्या search किया और अपने क्या keyword search किया, ये सारी activity आपकी track होती हैं|
इस चीज से बचने के लिए a Duckduckgo website का use कर हैं ताकि कोई भी information track ना हो सके| ये एक प्रकार का search engine ही है| इस website पर आप जो कुछ भी search करते है या किसी website को खोलते हैं तो ये activity track नहीं होती है|

Duckduckgo.com Website
- Camelcamelcamel.com
जो लोग ज्यादा तर Online shopping करते हैं ये website उनके लिए बहुत बढ़िया है| इस website का काम ये है की जितनी भी online shopping website हैं ये उनके जो online Order होते हैं Amazon पर या फिर कह लो जितने भी Price होते हैं Product के, उन activity को track करता है| और कब किस Product का Price drop हो जाए ये सारी information हमें बताता है| आप इसमें किसी भी Product को track कर सकते हैं ताकि जब उसका Price drop हो तब उसे आप purchase कर लें|

Camelcamelcamel.com Website
- Wetransfer.com
ये website उन लोगों के लिए है जो बड़े size की file को भेजते हैं| इस website की मदद से आप किसी size की File को कहीं भी भेज सकते हैं चाहें फिर वो 10GB की हो या उससे अधिक| साथ ही जो भी File आप भेजते हो वो secure रहती है|

Wetransfer.com Website
- Onlineocr.net
इस Website में आप PDF File को Text में Convert कर सकते हैं साथ ही किसी और Language में भी Text को convert कर सकते हैं|

Onlineocr.net Website