Top Free Apps for women safety 2022

Top Apps for women safety 2022

                                                 Top Apps for women safety 2022

(महिलाओं की सुरक्षा के लिए top free Apps)

  1. Damini:

यदि यह App आपके Mobile में है, तो किसी भी खतरे के वक्त इसके जरिए आपके Registered Numbers पर message चले जाएंगे। थोड़ी-थोड़ी देर में आपकी GPS Location(जीपीएस location) भी इन नंबरों तक जाती रहेगी। इतना ही नहीं, App के एक बार activate होने के बाद यह जगह की photo खींचना भी शुरू कर देता है और इन्हें Registered Numbers पर तो भेजता है, साथ ही क्लाउड पर सेव भी करता जाता है। इसके बाद अगर Mobile Phone बंद हो जाए या तोड़ दिया जाए, तो भी Mobile से Video और कॉल detail निकाली जा सकती है।

 

साइज : 1.1 MB

 

प्लैटफॉर्म : Android(ऐंड्रॉयड)(Android)

 

कीमत : Free(फ्री)

 

  1. Circle of 6:

यह वैसे तो खासतौर पर college जाने वाली students को ध्यान में रख कर design किया गया है, लेकिन यह सभी महिलाओं के लिए usefull साबित हो सकता है। किसी भी परेशानी की स्थिति में बस एक Tap(टैप) करते ही आपके दोस्तों तक मदद का Message(मेसेज) चला जाएगा। यह App(ऐप) हिंदी में भी उपलब्ध है और इसमें दिल्ली के Helpline Numbers(हेल्पलाइन नंबर्स)भी पहले से Feed(फीड) हैं।

 

साइज : 12 MB

 

प्लैटफॉर्म : Android(ऐंड्रॉयड)

 

कीमत : Free(फ्री)

 

  1. bSafe:

इस App(ऐप) की मदद से आप संकट की स्थिति में फैमिली मेंबर या करीबी लोगों को Alert(अलर्ट) कर सकते हैं। इसमें फैमिली मेंबर्स या करीबी लोगों के नंबर्स फीड करने होते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर एक Button(बटन) दबाते ही Message(मेसेज) चला जाएगा। साथ ही, अपने आप कॉल भी चली जाएगी। इसका रिस्क मोड ऑन करके आप अपनी GPS Location(जीपीएस location) को दिए हुए नंबर से share(शेयर) कर सकते हैं।

 

साइज : 5.9 MB

 

प्लैटफॉर्म : Android(ऐंड्रॉयड), IoS(आईओएस) और Blackberry(ब्लैकबेरी)

 

कीमत : Free(फ्री)4.

 

  1. Scream Alarm! :

इस App(ऐप) की सरलता ही इसकी खासियत है। यह तेज आवाज निकालने वाला App(ऐप) है। किसी भी तरह का खतरा होने पर आप एक Button(बटन) दबाकर औरत की चीख जैसी तेज आवाज पैदा कर सकते हैं। यह आवाज आस-पास के लोगों को Alert(अलर्ट) कर देती है।

 

साइज : 951 KB

 

प्लैटफॉर्म : Android(ऐंड्रॉयड)

 

कीमत : Free(फ्री)

 

  1. SafetiPin :

यह महिलाओं की सुरक्षा को एक खास तरीके से सुनिश्चित करने की कोशिश है। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां लोग अपने इलाके की ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देते हैं, जो महिलाओं के लिहाज से सेफ नहीं हैं। लोग इस App(ऐप) पर उन जगहों की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं और उन्हें Safety(सेफ्टी) के लिहाज से रेट कर सकते हैं। App(ऐप) यह भी जानने में मदद करता है कि कौन-सी जगह रात में या दिन के किसी पहर में safe नहीं है।

 

साइज : 6.4 MB – 20.3 MB

 

प्लैटफॉर्म : Android(ऐंड्रॉयड), IoS(आईओएस)

कीमत : Free(फ्री)

 

  1. SmartShehar Woman Safety Shield Protection :

इस App(ऐप) से तस्वीर ली जा सकती हैं। Emergency Button(बटन) दबाते ही उस तस्वीर के साथ location की जानकारी पहले से चुने गए Emergency contacts को चली जाएगी। अगर इसे भेजने से पहले आपका Phone खो भी गया, तो परेशान मत होइए। App(ऐप) कुछ ही seconds में अपने-आप सारी जानकारी भेज देगा। इसमें ‘वॉक विद मी’ फीचर से पहले से तय लोग Real Time में आपकी movements ट्रैक कर सकेंगे।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. VithU: V Gumrah Initiative :

Phone के पावर Button(बटन) को दबाकर इसे activate किया जा सकता है, जिससे Emergency के लिए पहले से तय contacts के पास “I am in danger. I need help. Please follow my location” Update Location के साथ हर 2 मिनट पर Message(मेसेज) जाते रहेंगे।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Suspects Registry – FOR WOMEN :

यह भी location ट्रैक करता है। पैनिक अलार्म Button(बटन) को दबाने पर Emergency कॉन्ट्रैक्ट्स के पास 1 मिनट की रिकॉर्डिंग के साथ आपकी location की जानकारी चली जाएगी। “Record Any Incident” फीचर App(ऐप) के Facebook Page पर Photos opload कर देता है।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Pukar-A Personal Safety App :

 

पहले से तय Emergency contacts के पास थोड़ी-थोड़ी देर पर GPS Location(जीपीएस location) के साथ SMS Alert(अलर्ट) जाता रहता है। Phone पर किसी का ध्यान न जाए, इसके लिए इस दौरान Phone से कोई आवाज नहीं आती और स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम रहती है।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Women Safety Help Totem SOS :

इसमें खतरे के level के हिसाब से मोड चुने जा सकते हैं। सुरक्षित महसूस करने पर हरा चुनें। जब तय न कर पा रही हों, तो पीला चुनें, इससे केवल आपकी GPS Location(जीपीएस location) कुछ-कुछ देर पर पहले से तय contacts के पास जाएगी। रेड मोड से 100 नंबर पर डायल हो जाएगा, आपकी location, Emergency contacts के पास चली जाएगी। इसके अलावा App(ऐप) हर 10 seconds पर तस्वीरें लेगा और ऑडियो रिकॉर्ड करेगा।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Raksha – Women Safety Alert :

इसमें बिना App(ऐप) पर जाए केवल वॉल्यूम Button(बटन) दबाने से आपकी location Emergency contacts के पास चली जाएगी। जहां Mobile इंटरनेट न हो, वहां 100 नंबर पर कॉल चली जाएगी और SMS चले जाएंगे।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड), IoS(आईओएस)

 

  1. iGoSafely – Personal Safety App :

एक बार activate होने के बाद Phone झटकने या हेडPhone निकालने पर यह आपके contacts को Alert(अलर्ट) कर देगा। GPS Location(जीपीएस location) के साथ ईमेल और टेक्स्ट Message(मेसेज) चले जाएंगे। जब तक बंद न कर दिया जाए, तब तक हर मिनट पर अपडेट्स जाते रहेंगे। हर Alert(अलर्ट) Message(मेसेज) में जीपीएस location, street address(अगर उपलब्ध हो) और 30 seconds की Audio Recording होती है।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Smart24x7-Personal Safety App :

यह पैनिक Alert(अलर्ट) से Emergency contacts को जानकारी भेजता है, जिसमें उस हालत की ऑडियो रेकॉर्डिंग और तस्वीरें भी होती हैं। इन्हें पुलिस को भी भेजा जाता है। इसका Call Centre और User का Primary Contact Movement track कर सकता है।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड), आईओएस, विंडोज़ और ब्लैकबेरी

 

  1. Women Safety Secured :

यह App(ऐप) चीखने-चिल्लाने को खतरे के सिग्नल के तौर पर लेता है और Emergency contacts को location व टेक्स्ट Message(मेसेज) भेजता है।

 

प्लैटफॉर्म: Android(ऐंड्रॉयड)

 

  1. Women’s Safety App :

इस App(ऐप) में ‘शेक ऐंड Alert(अलर्ट)’ का फीचर है, जिसे ऑन करने के बाद Phone को झटका देने पर Emergency contacts को Alert(अलर्ट) चला जाएगा। यह Alert(अलर्ट) अपने आप कहीं Phone को झटना लगने पर न चला जाए, इसलिए आप झटका लगने की तीव्रता भी तय कर सकती हैं

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates