What is Exposure Compensation and how to use? (Exposure Compensation क्या है और उसको कैसे use करें )

What is Exposure Compensation and how to use? (Exposure Compensation क्या है और उसको कैसे use करें )

Hello Friends, आज हम बात करेंगे Exposure Compensation के बारे में| और साथ ही में जानेंगे की कितने तरह के Exposure Compensation होते है तथा किस Exposure Compensation का क्या Use है| और कैसे किस किस Mode में Perform करता है|

What is Exposure Compensation? (Exposure Compensation क्या है)

जब आप किसी Mode में Photo को Capture करते हैं तो आपको Photo में सही से Exposure नहीं मिल पता है जिसके कारण आपकी Photo ज्यादा Dark या ज्यादा Bright हो जाती है|

इसको Control करने के लिए आपको Manual Mode में Switch करना होगा, जहां पर आप Exposure triangle को अपने हिसाब से Control कर सकते हैं| 

अगर आपके पास समय ज्यादा नहीं है तब आप Exposure Compensation का use कर सकते हैं| Exposure Compensation Auto mode और Manual mode में नहीं perform करता है| ये केवल Aperture Mode, Shutter Mode और Program mode में perform करता है|

Camera में आपको Exposure Compensation(EV) का Dialer मिल जाता हैं जिससे आप Photo को अपने हिसाब से Under Expose और Over Expose कर सकते हैं|

Exposure Compensation

Exposure Compensation

कुछ Camera में आपको Exposure Compensation की value  -2 से +2 तक होती है तथा बीच की value 0 होती है और Advanced Camera में इसकी value  -5 से +5 तक होती है तथा बीच की value 0 होती है|

Important Point :

  • जब भी Value 0(Zero) से नीचे जाएगी तो Photo का Exposure घटता जाएगा और Darkness बढ़ती जाएगी|
  • जब भी Value 0(Zero) से ऊपर जाएगी तो Photo का Exposure बढ़ता जाएगा और Brightness बढ़ती जाएगी|

How to set Exposure Compensation in Shutter, Aperture and Program Mode?

  1. Aperture Mode
  • सबसे पहले आपको अपने camera को Aperture Priority Mode में set करना है|
  • उसके बाद  मैने camera के Flash को as a Subject लिया Photo खींचने के लिए
  • तो मेरी जो Shutter Speed 1/100, Aperture 1.4 और Exposure Compensation 0(Zero) set है|
  • तो अब अगर  इस Setting पर Photo को click करेंगे तो आपको Photo में उसका Actual Color नहीं दिखेगा| ये कहीं ना कहीं आपकी Photo को 18% Gray करेगा|
  • अगर आपको Photo में Actual Color चाहिए जो Flash Subject का है तो उसके लिए आपको Exposure Compensation को घटाना पड़ेगा|
  • अब जो मैने Exposure Compensation की value रखी वो है -1 और Exposure Compensation को बढ़ाते ही Shutter Speed हो गई 1/250
  • अब मैने जो Photo click की है वो एक दम Correct Exposure के साथ आई है यानी उसके Actual Color में|

इसी तरह आप Shutter Mode और Program Mode में Photo को सही Exposure के साथ click कर सकते हैं|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates