What is Exposure in Photography (Exposure क्या है) and What is Exposure Triangle in Photography (Exposure Triangle क्या है)

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

What is Exposure in Photography (Exposure क्या है) and What is Exposure Triangle in Photography (Exposure Triangle क्या है)

Hello Friends, आज हम बात करेंगे Exposure के बारे में| और साथ ही में जानेंगे की कितने तरह के Exposure होते है तथा Exposure Of Triangle क्या है| और Photography में इसका क्या Role है|

What is Exposure Triangle in Photography (Exposure Triangle  क्या है)

Shutter, ISO और Aperture को जोड़कर एक triangle बनता है इसी को Exposure Triangle कहते हैं|

Exposure Triangle

इन तीनों के बारे में मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ| इनके ऊपर click करके आप इसके बारे में जान सकते हैं|

What is Exposure in Photography (Exposure क्या है)

एक Photo को बनने के लिए Camera के Image Sensor ने कितनी रोशनी record की है उसे Exposure कहते हैं|

जितने ज्यादा समय के लिए Image Sensor पर light पड़ेगी, उतनी ही Bright Photo आएगी और जितने कम समय के लिए Image Sensor पर light पड़ेगी, उतनी ही Dark Photo आएगी| Exposure आपको ये बताता है की जो Photo आपने खींची है उसमें कितनी Light Tone और Dark Tone है|

अब आपको समझ में आ ही गया होगा की Exposure क्या है|

Types of Exposure (Exposure के प्रकार)

  1. Over Exposure

जब अधिक समय के लिए Image sensor पर Light पढ़ती है तो Photo Over Expose हो जाती है| कहने का मतलब Photo में Highlights चले जाते हैं और चमकीले या Bright Parts एक दम से धुंधले या सफेद हो जाते हैं|

Exposure को Maintain रखने के लिए आपको Camera के screen पर एक TTL Meter (Through The Lens) होता है| Lens के द्वारा Camera में आई गई Light को TTL नापता है| नीचे Image में आप TTL Meter को देख सकते हैं|

Over Exposure

Over Exposure

यदि TTL Meter में Reading 0(Zero) से आगे की तरफ दे रहा है तो आपकी Photo Over Exposure हो जाएगी|

Exposure TTL

Exposure TTL

  1. Under Exposure

जब कम समय के लिए Image sensor पर Light पढ़ती है तो Photo Under Expose हो जाती है| कहने का मतलब Photo में Shadow की Details चली जाती है और Dark वाले  Parts एक दम से और Dark  हो जाते हैं जिससे आपकी Photo एक दम Dark दिखती है| अगर अपने Photo को RAW format में खींचा है तो आप किसी भी editing software में जाकर उसका Exposure ठीक कर सकते हैं|

Under Exposure

Under Exposure

यदि TTL Meter में Reading 0(Zero) से पीछे की तरफ दे रहा है तो आपकी Photo Under  Exposure हो जाएगी|

Exposure TTL

Exposure TTL

  1. Normal Exposure

यह आपके ऊपर depend करता है की आपको किस Exposure में Photo को खींचना है| इसमें आप जान बूज कर Photo को Under Exposure या Over Exposure में खींचते है ताकि एक ड्रामा Create हो|

Normal Exposure

Normal Exposure

यदि TTL Meter में Reading  केवल 0(Zero)  दे रहा है तो आपकी Photo Normal   Exposure में आएगी| ये Exposure सबसे Best माना जाता है क्योंकि इसमें एक दम Perfect Photo खिंचती है|

Exposure TTL

Exposure TTL

  1. Long Exposure

इस Long Exposure Photography में काफी ज्यादा समय (1 seconds से कई घंटों तक) तक Sensor को Expose किया जाता है| इसमें Light को अंदर आने के लिए Shutter को अपने अनुसार खुला रखा जाता है| Shutter को लम्बे समय तक खुला रखने पर आपको अपनी Photo में एक Motion Blur effect मिल जाता है|

नीचे दी गई Photo में मैने 10 second का Exposure लिया है यानी 10 second तक मैने Shutter को खुला रखा है और मुझे ये result मिल है|

Diagram

What is 18% Gray in Exposure ? (Exposure में 18% Gray क्या है)

DSLR का जो Image Sensor है वो Exposure reading लेता है वो 18% Gray के हिसाब से लेता है| चलिए आपको एक Example से समझाते हैं –

आप एक Copy लीजिए और उसके White Page को Camera के सामने ले जाइए| तो आप Camera में देखेंगे की Photo Under Expose आएगी यानी Photo थोड़ा dark दिखेगी और वही आप एक Black Pad  लीजिए और उसको Camera के सामने ले जाइए| तो आप Camera में देखेंगे की Photo Over  Expose आएगी यानी Photo थोड़ा Bright  दिखेगी|

अब मैं आपको बताता हूँ की ऐसा क्यों हो रहा है?

जब आप एक White Sheet को या आपके frame में कुछ भी एक व्हाइट Color Dominate कर रहा है अगर frame में, तो आपका जो Exposure है वो Dark होता है और जब आप एक Dark या कुछ भी dark Element आपके frame में होगा, तो वो Exposure को Bright यानी Over Exposure करेगा|

इसका reason ये है की आपका जो Camera Sensor है वो जो भी reading लेता है वो 18% Gray के हिसाब से लेता है| 18% Gray एक Standard बनाया गया है और ये बहुत time पहले ही बनाया गया था| इसी के हिसाब से आपके Camera set होते हैं|

उसका Reason ये है की For Example – अगर किसी White Card या Snow को shoot कर रहे हैं तो White Color जो है वो Usually Subject पर depend करता है जो White Color है वो ज्यादा Light को Reflect करता है| और वहीं अगर आप एक Black Color का Subject लोगे अपने frame में, तो वो काफी कम Reflect करता है Light को| सारे Subject का जो Average लिया गया उसे 18% Gray set किया गया| उस हिसाब से आपके जो भी DSLR या Mobile Camera है वो 18% Gray के हिसाब से Exposure Reading लेते हैं|

आपको DSLR Camera में एक Exposure Scale दिखता है उसमें Center में 0(Zero), Left में -1 से -5 आदि और Right में +1 से +5 आदि तक Value दिखती हैं| आपके जो Center में 0(Zero) होता है उसकी जो आपकी Reading आती है वो Camera जो reading देता है 0(Zero) पर, वो 18% Gray के हिसाब से ही देता है|

तो जब किसी White Object को आप Camera के सामने रखते हैं तो Camera उसे Gray करने के चक्कर में Under Expose कर देता है ताकि ये White Color 18 % Gray दिखे| Similarly जब किसी Black  Object को आप Camera के सामने रखते हैं तो Camera Photo को Bright करेगा और उस चक्कर में Photo या Video को Over Expose कर देता है ताकि ये 18% Color 18 % Gray दिखे|

अब question आता है की अगर आपका Camera 18% gray read करता है तो आप कैसे एक Correct Exposed Photo ले सकते हैं| इसके दो तरीके हैं –

  1. Gray Cards की मदद से आप इस Problem को solve कर सकते हैं जिनमें आपको तीन Cards मिल जाते हैं Black, White and Gray
Gray Cards

Gray Cards

 

आइए बताते हैं कैसे Use करेंगे इन cards का –

  • सबसे पहले आपको अपना Camera Manual Mode में set करना है
  • उसके बाद आपको Metering Mode में जाकर आपको Spot Metering को सेट करना है
  • अब आपको अपने Camera के समाने Gray Card को रखना है और आपको अपना Gray Card उसी जगह पर रखना है जहा पर आपका Subject है कहने का मतलब Subject के सामने रखना है फिर आपको Gray Card पर Focus Lock करना है और फिर इसके हिसाब से Exposure को set करना है यानी Exposure Scale को 0(Zero) पर set करके Photo को Click करना है| अब यही Setting का Use करके आपको अपनी Photo को Click करना है|तो आपको एक Correct Exposure वाली photo मिलेगी|
  • ठीक इसी तरह आप Black object के साथ Black Card का उसे करेंगे|
  1. दूसरे Method में आपको अपने अंदाजे से Photo को खींचना होगा| जैसे आप कहीं Snow को Shoot कर रहे हैं और आपको मालूम है की अगर में normal में Photo Click करूंगा तो Photo 18% gray होकर आएगी जिससे Photo Under Exposed हो जाती है तो इसको ठीक करने के लिए आपको Exposure Scale को बढ़ाना होगा, ताकि आपको एक Correct exposure मिले|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates