What is Focusing Points and its types with Uses (Focusing Points क्या होते हैं)

What is Focusing Points and its types with Uses (Focusing Points क्या होते हैं)

FOCUSING POINTS

FOCUSING POINTS

 

Hello Friends, आज हम बात करेंगे Focusing Points के बारे में| और साथ ही में जानेंगे की कितने तरह के Focusing Point होते है और किस Focusing Point का क्या Use है|

 What is Focusing Points (Focusing Points क्या होते हैं)

जब आप DLSR के through Viewfinder से जब आप Photo को देखते हो तो यानी जब आप Click कर रहे होते हो| तो आप ये observe करते होंगे की जब आप Shutter Release button ,जिससे आप Photo Click करते हो| जब उसे Half Press करते हैं तो कुछ selected area में आपको दिखता होगा की कुछ Square Highlight हो रहे होते हैं वो basically आपका DSLR बता रहा होता है की आपके Subject के ऊपर Focus Point Lock हो चुके हैं|   

ये तो आपको पता लग जाता है की Focus Point lock हो चुका है लेकिन आपको ये नहीं पता लगता की यहाँ पर कौन सा Focus Point use हो रहा है|  

Types Of Focusing Points and their Use (Focusing Point के प्रकार और use)

  1. Linear Focus Point

ये सबसे basic focus होता है| ज्यादातर DSLR में ये Linear Vertical focus Point होता है| तो Vertically जब आपका Focus Point होता है और आपका Focus Point किसी subject पर Focus करता है जो Vertically है| For Example – एक Pole है जिसको आप Mein Subject रख कर Focus कर रहे हो और आप जो Focus Point Use कर रहे हो, वो Vertical है तो Vertical points से जब आप किसी Vertical चीज को focus करना चाहोगे| तो वो Focus नहीं कर पाएगा और कहीं ना कहीं वो focus Hunt करता रहेगा या फिर वो focus करेगा ही नहीं|

लेकिन दूसरे Case में आप अगर Vertical Focus Point use कर रहे हो और  आप horizontal लाइन पर focus कर रहे हो तो वो काफी Easily Focus कर पाएगा| तथा आपको एक दम Focus Point Lock करके दे देगा|

  1. Cross Focus Points

 Cross Focus Point mixture होता है Horizontal और Vertical का| एक तरीके से कह सकते हैं की वो Plus के form में दिखेगा| इस Focus Point में ये Subject को horizontally और Vertically, easily Focus Point को Lock कर लेगा|

कई DSLR Camera में आपको Dual Cross-type AF Point मिल जाते हैं| जिससे आप और अच्छे से Subject पर Horizontally और Vertically focus lock कर सकते हैं| इसमें आपको 3 से 4 lines और मिल जाती हैं Subject को अच्छे से Focus करने के लिए| ज्यादातर DSLR camera में जहां भी आपको Dual Cross Focus Point मिलेगा, वो Centre का होता है क्योंकि Centre का Focus Point सबसे Accurate माना जाता है|

NOTE : अब आप सोच रहे होंगे की आपके Camera में कितने Focus Point, Linear हैं, Cross हैं और Dual Cross हैं तो simply ये चीज आप Google करके निकाल सकते हैं अपने camera का Model Number डाल कर|

 

अगर आपको इस related कोई भी query है तो आप मुझे नीचे Comment box में Comment करके बता सकते हैं|

 

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates