What is I/O Controller Section and Checking ( Input/ Output विभाग क्या है और उसकी checking )

What is I/O Controller Section and Checking ( Input/ Output विभाग क्या है और उसकी checking )

 

इस section का Main काम Keyboard, Mouse, IRDA, Parallel Port, Com Port, FDD Port, ACPI interface section, Monitaring Interfacing section को control करना होता है| इस विभाग में Input/Output control Chip का उपयोग करके इस section को बनाया गया है| और इसका काम computer को On/OFF करना भी होता है| यह IC 128,Pin 184 Pin  और अधिक पिनों की भी होती है| इस I/O Controller IC को ITE, Winbond, SMBC, SMBD कॉम्पनियाँ बनती हैं|

IO Controller IC

IO Controller IC

 

I/O Controller Section Related Problem ( I/O Controller section के खराब होने से आने वाली समस्याएं )

  1. Motherboard का Dead हो जाना
  2. Motherboard का Power switch के जरिए On न होना
  3. PS2 Port और Keyboard, Mouse का काम न करना
  4. Floppy Disk Drive का काम न करना
  5. Parallel Port का कार्य न करना
  6. Computer का Direct On हो जाना ( बिना Power Button दबाए )
  7. Computer को बंद करने पर भी On हो जाना
  8. POST Screen पर Computer का Hang हो जाना
  9. Over Heat का Message देकर computer का Restart हो जाना
  10. Game या Com Port का काम न करना

How to Repair I/O Controller Section (I/O Controller section को कैसे ठीक करें )

  1. अगर इनमें से कोई भी Problem आ रही है तो सबसे पहले इस IC के पास लगे component को अच्छे से check करें | कोई भी component खराब हो सकता है जैसे- capacitor, jumper, Resistor और Coil आदि|
  2. इसके बाद इस IC की supply को चेक करें की supply मिल रही है या नहीं| यदि supply मिल रही है तो I/O Controller section को हिसाब से check करें| अथवा IC को निकालकर दोबारा लगाएँ|
  3. अगर तब ऊपर वाली Problem में से जो Problem आ रही थी वो ठीक न हो तो आप एक बार I/O Controller IC को रिप्लेस करके देख लें|
  4. अगर computer में copy – Paste कुछ ज्यादा ही Slow या Copy – Paste नहीं हो रहा है तो इसका मतलब DMA section दिक्कत कर रहा है इसके लिए हम I/O Controller IC को change करेंगे|

ये तो था I/O Controller section को repair करने का तरीका| आइए अब जानते हैं इनके sections को कैसे repair करेंगे –

FDC Sections testing and Fault Finding  ( FDC interface विभाग को कैसे ठीक करें )

इस section को उस समय check करते हैं, जब Floppy Disk Drive और FDD Cable सही है लेकिन Floppy को Drive  में लगाने पर Floppy Drive detect नहीं हो रहा है इस section को निम्नलिखित तरीकों से check करेंगे –

  1. सबसे पहले हम CMOS Setup में Drive A, Drive B को 1.44 MB या Floppy Drive के हिसाब से Enable करेंगे| अगर CMOS Setup ठीक है तो Floppy Drive के Floppy Select Pin पर Low check करेंगे| यदि check करने पर इस Pin से High आ रहा है तो I/O IC की DSA Pin पर Low check करेंगे| अगर DSA Pin पर भी Low आ रहा है तो I/O IC और FDD Connector के बीच के track को open के लिए check करेंगे|
  2. यदि I/O Controller IC के DSA Pin पर High आ रहा है और तब भी Floppy Drive Detect नहीं हो रही है तो I/O Controller IC खराब है इसको check करेंगे नहीं तो बदल देंगे |
  3. अगर किसी Disk को लगाने पर Writing के समय Write Protect अ message आ रहा है तो I/O Controller IC के WP Pin पर High check करेंगे| यदि इस Pin पर Low आ रहा है तो इस pin पर लगे Network resistance को open के लिए check करेंगे| अगर इस Pin पर High आ रहा है और तब भी WP का message आ रहा है तो I/O Controller IC खराब है इसको check करेंगे नहीं तो बदल देंगे |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates