PHOTOGRAPHY TIPS

What is Lens and its types ? ( Lens क्या है और उसके प्रकार )

What is Lens and its types ? ( Lens क्या है और उसके प्रकार )

Camera Lenses

अगर आप एक Beginner हैं Photography के क्षेत्र में और आपको नहीं पता की हमें कोन सा Lens लेना चाहिए और कौन सा नहीं| तो आज का Topic आपके लिए ही है  आज हम बात करेंगे की अलग अलग तरह के lenses के बारे में जो आते हैं और कैसे किस Lens को आप Identify कर सकते हो की वो किस type का lens है और कब कौन सा Lens Use होना चाहिए|

Lenses के type जानने से पहले में आपको कुछ चीजें Clear करा देता हूँ|

Focal Length

अगर सरल भाषा में बताएँ तो Focal Length हमें ये बताता है की आपके Camera का Lens कितना Zoom हुआ है| Focal Length की Value को आप जितना ज्यादा बढ़ाएँगे उतनी ही ज्यादा हमें Zoom मिलेगा और हमारे Camera में Field of View उतना ही छोटा होता जाएगा|

Focal Length की value जितनी कम होती जाएगी उतना ही हमारे Camera में Field of View चौड़ा(Wide) होता जाएगा| कहने का मतलब है की उतने ही ज्यादा चीजों को आप Camera में Cover कर पाएँगे| इसकी Value को MM में मापा जाता है और ये किसी भी Lens की लंबाई को नहीं बताता है|

Depth of Field

अगर सरल भाषा में कहे तो किसी Focus Subject के आगे और पीछे का हिस्सा कितना Focus में है Depth of Field कहलाता है| कहने का मतलब ये है की आपको Main subject को कितना Focus में रखना है| Depth of Field का मतलब है की कितना Blur subject के आगे या पीछे रखना है|

ये Depth of Field आपको अपने Photo में तब मिलता है जब Aperture Value को कम ज्यादा करते है| आप Aperture की Value को कम ज्यादा करके Depth of Field को बदल सकते हैं|

जितना कम Depth of Field Value होगी उतना ही कम Blur effect मिलेगा और जितना ज्यादा Depth of Field Value होगी उतना ही ज्यादा आपको Blur effect मिलेगा|

Depth of Field दो तरह की होती हैं –

  1. Deep Depth of Field
  2. Shallow Depth of Field

Deep Depth of Field

Deep Depth of Field का मतलब जब Depth of Field ज्यादा होती है तथा Subject के आगे और पीछे का area काफी Focus में रहता है

Deep Depth of Field – Less Blur Effect

MORE area in Focus – ahead and Behind the Subject

Deep Depth of Field हम वहाँ use करेंगे जहां पर हमें ज्यादा चीजें Focus में चाहिए होती है जैसे – Landscape Photography, Monuments, Sunsets आदि|

ये Deep Depth of Field हमें बढ़े Aperture Value से मिलती है जैसे f8, f11, f16 या f22  आदि|

Shallow Depth of Field

इसमें Depth of Field बहुत कम रहती है तथा Subject के आगे और पीछे का area कम Focus में रहेगा मतलब आपको ज्यादा Blur effect मिलेगा

Shallow Depth of Field More Blur Effect

LESS area in Focus ahead and behind the Subject

Shallow Depth of Field को हम वहाँ use करेंगे जहां पर हमें ज्यादा Blur Effect चाहिए जैसे – Portraits, Candage आदि| कहने का मतलब केवल Subject हमारा Focus में रहेगा और Background Blur रहेगा या Out of Focus रहेगा|

ये Shallow Depth of Field हमें छोटे Aperture Value से मिलती है जैसे f1.4, f2.0 या f2.8 आदि|

चार Factor हैं जिनके Basis पर आप Depth of Field को कम और ज्यादा कर सकते हैं –

  1. Aperture Value (FACTOR 1)

Aperture को हम f से दर्शाते हैं| f  नंबर जितना कम रहेगा मतलब f1.8 या f2.8 ऐसी Aperture Value पर आपकी Depth of Field बहुत कम हो जाती है मतलब आपको Blur effect ज्यादा मिलता है| वही पर बात आती है अगर आपको Depth of field ज्यादा चाहिए मतलब आपको ज्यादा area focus में चाहिए वहाँ पर आप f नंबर को बढ़ाते जाओगे| f11, f16, f22 ऐसी Aperture Value पर जब आप जाते हो तो आपकी Depth of Field बढ़ती जाती है और इससे आपको ज्यादा area focus में मिलता रहता है Subject के आगे और पीछे|

  1. Focal Length (FACTOR 2)

Focal Length भी काफी Important है Depth of Field को Set करने के लिए| Focal Length आपका जितना Wide(चौड़ा) रहेगा उतनी ही आपकी Depth of Field ज्यादा रहेगी जैसे – 10mm, 18mm, 24mm आदि| अगर आप Wide Angle पर Shoot कर रहे हैं जैसे – 10mm, 18mm, 24mm आदि मतलब बहुत ज्यादा जब आप Wide Shoot करते हैं तो जो आपकी Depth of Field भी ज्यादा हो जाती है| अगर आप  Wide Shoot करोगे तो ज्यादा area focus में मिलेगा Subject के आगे और पीछे| अगर आपको Depth of Field कम करनी है तो आप Focal Length को बढ़ाते जाओगे जैसे  – 50mm, 85mm, 100mm, 200mm आदि जितना आपका Focal Length बढ़ता जाएगा और आपकी Depth of Field कम होती जाएगी मतलब Blur Effect आपको ज्यादा मिलता जाएगा|

In a Simple Word –

More Blur Effect Small f/Number and Narrow Focal Length

अगर आपको Blur Effect ज्यादा चाहिए तो अपना f नंबर कम रखोगे और Focal Length को जितना ज्यादा हो सके उतना रखोगे|

Less Blur Effect High f/Number and Wide Focal Length

वही अगर आपको Blur Effect कम चाहिए तो आप f नंबर ज्यादा रखोगे और Focal Length को जितना Wide हो सके उतना रखोगे|

  1. Camera To Subject Distance (FACTOR 3)

Less Camera To Subject Distance Shallow Depth of Field

Camera और Subject के बीच में आप जितना कम Distance रखोगे तो उतना ही आपका Depth of Field कम रहेगा मतलब Blur Effect ज्यादा मिलेगा|

More Camera To Subject Distance Deep Depth of Field

जैसे जैसे आप Camera और Subject के बीच में Distance बढ़त जाएगा तो उतना ही Depth of Field बढ़ता जाएगा मतलब Blur Effect कम होता जाएगा|

  1. Subject To Background Distance (FACTOR 4)

More Background  To Subject Distance Shallow Depth of Field

Background  और Subject के बीच में आप जितना ज्यादा Distance रखोगे तो उतना ही आपका Depth of Field कम रहेगा मतलब Blur Effect ज्यादा मिलेगा|

Less Background To Subject Distance Deep Depth of Field

जैसे जैसे आप Background  और Subject के बीच में Distance कम होता जाएगा तो उतना ही Depth of Field बढ़ता जाएगा मतलब Blur Effect कम होता जाएगा|

Types of Lenses ( Lenses के प्रकार )

Lenses तीन प्रकार के होते हैं Prime Lens, Zoom Lens and Macro Lens और तीनों Lens के कई type के होते हैं –

  1. ZOOM LENS

ऐसे Lens जिनकी Focal Length Fix नहीं होती है उन्हें हम Zoom Lens कहते हैं जैसे 24-105mm Lens, 18-55mm, 55-250mm  आदि | इनमें आप Focal Length को Change कर सकते हैं| जितने ज्यादा mm का Lens आप लोगे तो उतना ज्यादा ही आप Zoom कर पाओगे|

Zoom Lenses को ज्यादातर Sports, Astronomy, Wildlife Photographer वाले लोग use करते हैं| Zoom Lens को उसके mm के हिसाब से आप Zoom कर सकते हो|

अब बात आती है की Zoom lenses में कितने तरह के Focal Length के Lenses होते हैं मतलब किस तरह से इन्हें हम Divide कर सकते हैं| Zoom Lens की  तीन तरह से Division होती है –

  1. Wide Lens (Focal Length Less Than 35mm)

जिस Lens में 35mm से कम Value होगी उसे Wide Lens considered कर सकते हैं| उद्धारण के लिए – आप एक बहुत बढ़ी Building की Photo को खींचना चाहते हैं तो उस Case में आप जितना ज्यादा Lens को Zoom Out कर पाएँगे तो उतना ज्यादा ही आप उस Building को Capture कर पाएँगे| इसी लिए इसे Wide Angle Lens कहा जाता है क्योंकि उसमें Wide area को shoot करने की Focal Length  होती है|

  1. Normal Lens (Focal Length – 35 To 70mm)

जिस Lens में 35 से 70mm के बीच की Focal Length होती है वह Normal Lens होते हैं| इसमें Normal Perspective होता है न ज्यादा दूर का और न ज्यादा पास का| कहने का मतलब ये Natural Distance को Maintain रखता है|

  1. Zoom Lens (More Than 70mm)

Zooming Lens वो होते हैं जिनमें 70mm से ज्यादा की Focal Length होती है| मान लीजिए एक Lens है 70 से 200mm का तो अब ये Lens हमें 70mm से Focal Length दिखाना शुरू करेगा मतलब 70mm से पहले का Area दिखाएगा ही नहीं| जब आप कुछ shoot करोगे इस lens से तो 70mm के बाद का area दिखाना शुरू करेगा| और आप 200mm तक Focal Length को बढ़ा सकते हैं|

  1. PRIME LENS

इन Lens में हम Zoom In और Out नहीं कर सकते हैं इनकी Focal Length Fix रहती है| मान लीजिए आपके पास 85mm के Focal Length का Lens हैं तो जब आप Camera में ये Lens लगाएँगे तो आपको ये lens केवल 85mm की Focal Length ही दिखाएगा|

Prime Lens का सबसे बढ़ा फायेदा ये होता है की इसमें हमें Aperture बहुत Wide मिल जाता है मतलब की हम इन Lenses के साथ Low Light Photography और low Light Videography बढ़े आसानी से कर सकते हैं| इनका Wide Aperture काफी अच्छा होता है as Compare to बाकी के Lenses से| इस Lenses की जो Picture Quality होती है वो काफी अच्छी होती है|

  1. MACRO LENS

Macro Lenses एक special तरह के lenses होते हैं जो specially design कीये जाते हैं उस perspective को दिखाने के लिए जो हमारी Eye भी नहीं देख सकती|

Example के तौर पे अगर आप किसी छोटे से Insect की Photo को खींचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Macro Lens का use करना होगा। क्योंकि ये lenses बारीकी से हर छोटी सी चीज को Capture कर पाते हैं|

Note :

जब आप Camera लेने जाते हो तो तब आपको एक Camera की एक kit बनाकर दी जाती है जिसमें आपको 18-55mm का lens मिलता है| इसी लिए इन्हें KIT Lens भी कहा जाता है|

इस Lens को आप Multipurpose के लिए use कर सकते हैं wide भी और Normal भी| इसी लिए 18-55mm lens एक बहुत अच्छा lens माना जाता है| इसी में का एक और lens है 18-135mm जो की ये भी बहुत अच्छा lens माना जाता है| 18-135mm lens में हम wider से Zoom length तक perspective cover कर सकते हैं| 

इनके अलावा और भी कई Lenses हैं अगर आपको उनके बारे में जानना है तो आप नीचे Comment box में Comment कर सकते हैं|

 

Mad_time

Share
Published by
Mad_time

Recent Posts

Top 10 Freelancing Websites for Finding Your Next Gig

Top 10 Freelancing Websites for Finding Your Next Gig As the internet continues to revolutionize…

1 year ago

Top 5 Websites to Download YouTube Videos

Top 5 Websites to Download YouTube Videos Are you tired of buffering and slow internet…

1 year ago

Google Pixel Fold and Pixel 7a: Leaked Information and Rumors

Google Pixel Fold and Pixel 7a: Leaked Information and Rumors Introduction: As we move further…

1 year ago

Top 10 YouTube Channels for Motion Graphics

Top 10 YouTube Channels for Motion Graphics Are you looking for inspiration and resources to…

1 year ago

WatchGPT: Use ChatGPT on Apple Watch

WatchGPT: What is it, How to Use ChatGPT on Apple Watch? WatchGPT is a feature…

1 year ago

Motorola Moto G Stylus 2023 Spotted on Geekbench: Losing Android 13 Specifications Motorola has been…

1 year ago