What is Metering Mode and its types? (Metering Mode क्या है और उनके प्रकार )
by Mad_time · Published · Updated
What is Metering Mode and its types? (Metering Mode क्या है और उनके प्रकार )
Hello Friends, आज के इस topic में हम जानेंगे की Metering Mode होता क्या है और ये कितने types के होते हैं| साथ में ये भी सीखेंगे की किस Mode का क्या use है और कब कौन सा Mode कहाँ use करना है| तो चलिए start करते हैं|
What is Metering Mode ? (Metering Mode क्या है)
तो दोस्तों इससे पहले की हम Start करें Metering Modes के बारे में जानना| ये बहुत ज्यादा जरूरी है की आपको ये पता हो की जो आपका Camera है वो कैसे reading लेता है Exposure की|
तो आपके camera में जो Image sensor होता है और वो image sensor basically ये detect करता है की जो एक frame है अगर आप Camera जहां भी Aim करते हो| उस Frame में किस हिसाब से कितनी brightness है उसके basis पे जो आपका कैमरा का जो image sensor है वो आपको Exposure reading देता है|
Exposure Reading का मतलब Aperture, Shutter Speed और ISO होता है | तो आपका जो image sensor है वो basically multiple parts में divided होता है| तो आपके frame में जो भी आप Viewfinder से Photo को देखते हो| आपको जो frame में दिखता है उसमें वो basically multiple segments में divided होता है|
अब होता क्या है जब आप photo लेते हो तो click करने से पहले जब आप half Button को press करते हो तो वो जो Camera है उसके जो अलग अलग segments हैं उस फ्रेम में, उससे वो Metering Calculate करता है, depending on multiple factors जैसे की Brightness, color, distance और subject ये factors हैं| जिसमें एक focus point भी होता है| अब depend करता है की आप कौन सा Metering Mode use कर रहे हो| उसके हिसाब से जो आपका camera है या image sensor है वो उस हिसाब से Exposure reading लेगा और आपको बताएगा की आपको कौन सा Aperture, Shutter speed और ISO value चाहिए| वो basically camera आपको reading देगा और आप उस हिसाब से photo को click कर सकते हैं|
ये जो Metering Modes है ये आपके Auto Mode, Scene Mode, Aperture Priority Mode , Program Mode और Shutter priority Mode में अपने आप camera को help करते हैं reading लेने के लिए|
लेकिन जब आप Manual Mode में होते हैं तो आपको help नहीं करेगा| Manual Mode में जो आपको एक Exposure scale दिखता है viewfinder में यानी आपकी screen में| वहाँ पर आपको एक Point दिखेगा जो left या right move करता रहता है| वो basically आपको suggestion देता है की आपको कितना exposure change करना है ताकि वो centre या 0(zero) पर आए| जब वो zero(0) पर आता है तो इसका मतलब है की exposure Correct है| ये चीज आपके ऊपर depend करती है की ये suggestion आपको लेना है या नहीं|
तो basically इसका Conclusion ये है की जब तक आप Auto Mode, Scene Mode, Aperture Priority Mode , Program Mode और Shutter priority Mode में हैं| तो ही आपका जो camera है वो अपने आप Metering लेगा और Aperture, Shutter Speed ,ISO को अपने हिसाब से set करेगा| लेकिन Manual Mode में आपके पास पूरा control है|
Types of Metering Mode ( Metering Modes के प्रकार )
- Evaluative Metering Mode
Canon में Evaluative Metering Mode बोलते हैं और Nikon में Matrix Mode होता है| तो Basically दोनों है same लेकिन होता क्या है Evaluative Mode में, जो आपका पूरा image sensor का जो frame है वो Basically अलग अलग segments में divided होता है| इस Particular Mode में जो आपका जो image sensor है वो पूरे area की average लेता है|
जैसे की आप एक Photo click कर रहे हो और अपने half shutter button दबाया, जिसमें आप exposure lock करते हो| अब उस समय क्या होता है की आपका जो sensor है वो basically पूरे का जो brightness , Colors , Object का Distance और focus point को ध्यान में रखते हुए, वो एक Average Evaluative Metering लेता है| मतलब Suppose आपका जो पूरा एक Frame है वो Hundered different segments में divided है तो अब क्या होगा, वो hundered segments में पूरे frame में अगर कही dark है , कही light है, तो वो सबकी एक Average लेके आपको Exposure Reading देगा| तो इस तरीके से आपका Evaluative Metering Mode काम करता है|
- Centre Weighted Mode
Centre Weighted Mode में आपका जो sensor है उसके centre में 20 से 25% का जो area होता है वो आपका image sensor उसपे focus करता है और उस area से Exposure detect करता है|
For Example – आपका जो frame है उसमें आपका Subject कहीं Corner या Side में है तो उस Case में आपकी जो Reading है वो आपके Subject के हिसाब से नहीं आएगी| उस Case में आपके frame के centre में जो 20 से 25% का जो area है खाली उसके हिसाब से exposure Reading आएगी| और बाकी के बाहर area को वो Considered भी नहीं करेगा| एक चीज का ध्यान रखें जब भी इस mode का use करें तो Subject को frame के बीच में रखें|
- Spot Metering Mode
Spot Metering Mode में आपका जो sensor है उसके centre में 1 से 4% का जो area होता है तो वो आपका image sensor उसपे focus करता है और उस area से Exposure detect करता है| कहने का मतलब है की जो image sensor है वो खाली पूरे frame में एक spot के basis पर Exposure reading लेता है|
Almost हर Canon के DSLR में ये केवल Centre Point पर लागू होता है| लेकिन Nikon Camera के case में आप जहां भी पूरे frame में focus Point Select करते हैं वो वहाँ से 1 से 4% की Area Metering लेगा और आपको उस हिसाब से Exposure देगा|
Use Of Metering Mode (किस Metering Mode को कहाँ use करें)
- Evaluative Metering Mode या Matrix Mode
इस Mode को आप वहाँ use कर सकते हैं जहां पर आपको particular किसी एक subject पर focus ना करना हो |
- Centre Weighted Mode
अगर आप Portrait Shoot कर रहे हैं या आप Wildlife Photography कर रहे हैं| जहां भी आपका जो Subject है वो centre के 20 से 25% के area में आ रहा है तो उस situation में आपको centre Weighted Mode use करना है|
- Spot Metering Mode
इसका use आप Macro Photography में कर सकते हैं| अगर आपको एक particular area के हिसाब से Expose करना चाह रहे हैं फोटो को, तो आप वहाँ पर Spot Metering Mode का use करेंगे| एक चीज का ध्यान रखें की Canon में Spot Metering Mode, sensor के centre में होता है और आपका Subject भी centre में होना चाहिए| लेकिन Nikon में आप जहां भी Focus Point को select करेंगे तो आपको वो उस हिसाब से exposure reading दे देगा|