What is Motherboard in Hindi ? ( Motherboard क्या है )
Motherboard अधिकतर Electronic Devices जैसे Laptop , Desktop आदि में लगा Printed परिपथ Board ( PCB) होता है इसे Main Board या System Board भी कहते हैं Computer के अलावा Motherboard का प्रयोग Robot और अन्य बहुत से Electronic Device में होता है एक Computer की रचना Microprocessor , Main Memory और Motherboard में लगे Component के द्वारा ही होता है इसके साथ ही उसमें Storage , Video Display और Sound को control करने के लिए controllers और कुछ Device Connector द्वारा Motherboard से जुड़ी होती है|
Motherboard का मुख्य भाग उसका Chipset होता है Chipset की सहायता से ही Motherboard की क्षमता और विशेषताओं के बारे में कल्पना की जाती है|
Top motherboard निर्माताओं का नाम – Top Motherboard Manufacturers List
1. Intel
2. ASUS
3. Gigabyte
4. AMD
5. Acer
6. MSI
7. Bio star
MotherBoard के इन Device की Speed भिन्न -2 होती है
उदाहरण के लिए CPU की स्पीड 800 MHz होती है लेकिन RAM की Bus Speed 400 MHz होती है और Sound Card की Bus Speed केवल 66 MHz होती है आने वाले समय में इन सभी Component की speed बढ़ जाएगी |
MotherBoard दो तरह के होते हैं –
1- Integrated
2- Non–Integrated
Integrated Motherboard
जिन motherboard में computer के विभिन्न devices को जोडने के लिए अलग से Ports बनाये जाते हैं उन्हे Integrated Motherboard कहते हैं.
आजकल यही मदरबोर्ड PC , Laptops आदि में इस्तेमाल किये जाते हैं. इन motherboard से आप अपने computer के किसी part को बड़े आसानी से Upgrade कर सकते हैं |
Non-Integrated Motherboard
जिस motherboard में अलग से devices को जोड़ने के लिए Ports नही होते हैं उन्हे Non-Integrated Motherboard कहते हैं|
इन motherboard में CPU , RAM आदि को Solder किया जाता हैं. और इन्हे बाद में Upgrade भी नही कर सकते हैं| जैसे – Smart Phones , Tablets आदि में इसी तरह के motherboard का उपयोग होता हैं.
Motherboard के मुख्य Component
1. CPU Socket ( CPU को plug करने के लिए )
· Motherboard पर Pentium 3 Processor के लिए Socket 370
· Motherboard पर Pentium 4 Processor के लिए Socket 478
· Motherboard पर Pentium D Processor के लिए Socket 775
· Motherboard पर Intel Core i3, i5 Processor के लिए Socket 1156
· Motherboard पर Intel Core i7 Processor के लिए Socket 1336
Socket Number की मदद से हम ये जान सकते हैं की कौन सा processor किस socket में लगेगा | इसके अलावा और भी processor हैं AMD और INTEL के जिनके Socket number जानकर उन्हे बड़े आसानी से लगा सकते हो motherboard में |