What is Multimeter and how to use (Multimeter क्या है और उसे कैसे इस्तेमाल करें )
Multimeter को हम एक तरीके से Machine कह सकते है क्योंकि इसके जरिए हम electronic components को check करते हैं|
Functions of Multimeter (Multimeter के function के बारे में)
- Screen (Display)
- Rotator
- Button (Advance वाले Multimeter में)
- Input Probe Jack
- NPN एण्ड PNP Jack
Use of Multimeter (Multimeter का क्या Use है)
Multimeter की वजह से हम किसी भी Electronic Device की fault का पता लगा सकते हैं की उसमें क्या Fault या कौन सा component खराब है| इसका प्रयोग किसी भी Electronic Device पर cold और Hot Testing करने के लिए किया जाता है|
Types of Multimeter (Multimeter के प्रकार)
Multimeter दो प्रकार के होते हैं –
- Analog Multimeter
- Digital Multimeter
आजकल Digital Multimeter का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इससे हमें component की exact value पता लग जाती है| अब Analog Multimeter का प्रयोग बहुत कम लोग करते हैं क्योंकि इसमें component की testing करना थोड़ा कठिन हो जाता है| इस topic में हम आपको Digital Multimeter के बारे में बताएँगे|
Symbols of Multimeter
- Check AC Voltage : AC Voltage को check करने के लिए हम rotator को AC Voltage पर Set करेंगे| इसकी Range 200 से 700 volts तक की होती है|
- Check DC Voltage : DC Voltage को check करने के लिए हम rotator को DC Voltage पर Set करेंगे|
- Check Continuity : Continuity को check करने के लिए हम rotator को Continuity पर Set करेंगे| इसको हम Beep Mode और Buzzer Mode भी कहते हैं|
- Check Resistance : Resistance value को check करने के लिए हम rotator को Resistance range पर Set करेंगे|
- NPN and PNP Area : इसमें ये पता लगा सकते हैं की Transistor NPN है या PNP