What is NORTH BRIDGE CHIPSET ( GMCH ) and its Testing in Hindi ( NORTH BRIDGE CHIPSET ( GMCH ) क्या है और उसकी Testing )

What is NORTH BRIDGE CHIPSET ( GMCH ) and its Testing in Hindi ( NORTH BRIDGE CHIPSET ( GMCH ) क्या है और उसकी Testing )

North Bridge

North Bridge

 

North Bridge Chipset High Speed Component जैसे – CPU , RAM, और Video Card, को control करने के लिए जिम्मेदार होते हैं |

यह Chipset Bus Speed को control करता है और Control Switch Data , Components के बीच Data को सुनिशचित करता है की Data Smooth और लगातार प्राप्त हो रहा है या नहीं , जो CPU और RAM की speed को कार्य रूप में लाते हैं |North Bridge का असली नाम MCH ( Memory Controller Hub ) होता है |

Integrated BGA Chip के अन्दर North Bridge Circuit लगा होता है | इस chipset के अन्दर कई सारे controller होते हैं | इस circuit का Main काम south Bridge Chipset की information Data को CPU तक पहुंचाना और CPU के DATA को south bridge chipset तक पहुँचाना होता है |तथा यह chipset RAM के Data को और Display data का आदान प्रदान करता है | इस chipset को ठंडा रखने के लिए इसके ऊपर एक Aluminium की Heat Shrink लगी गई है | North Bridge Mosfet के जरिए इसको Supply दी जाती है |

North Bridge Related Problems ( North Bridge के खराब हो जाने से आने वाली दिक्कतें )

  1. Computer पर No Display आना
  2. RAM का Detect न करना
  3. Monitor पर Display झिलमिलाना
  4. Computer में Graphics Problem आना

How to Repair North Bridge ( North Bridge को कैसे repair करें )

  1. सबसे पहले उस Mosfet को Multimeter से check करें जो North Bridge को supply देता है| यदि Mosfet पर supply नहीं मिलेगी तो North Bridge Section काम नहीं करेगा | साथ ही Mosfet के साथ capacitor भी चेक करें वो भी खराब हो सकता है|
  2. अगर Monitor में Display झिलमिला रही है या नहीं आ रही है तो Pack resistor और Capacitor को चेक करें जो की Display Socket के पथ पर लगे हैं |
  3. अगर इतना check करने पर ये समस्याएं ठीक नहीं होती हैं तो फिर North Bridge Chip को Replace करके दूसरी Chip लगाएंगे| क्यूंकी ये circuit BGA Chip के अन्दर लगा होता है इसलिए इस Chip को repair नहीं किया जा सकता|

How to do hot testing on North Bridge  ( North Bridge पर hot testing कैसे करें )

हमारे North bridge पर तीन तरह की supply मिलती हैं|

  1. पहली Supply Ram section से मिलती है
  2. दूसरी supply graphic का voltage होती है
  3. तीसरा VTT GMCH voltage होता है

इन तीनों की supply North Bridge पर Hot में check करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –

  1. सबसे पहले Motherboard को On करें Power supply देकर
  2. Motherboard On होने के बाद Multimeter को 20 Volts DC पर set करें
  3. Multimeter के Black probe को Ground पर set कर दें
  4. उसके बाद Red Probe से North Bridge ऊपर लगे Component पर मिलने वाले तीनों volts को check करेंगे
  5. फिलहाल जिस Motherboard पर मैने Hot Testing की है उसपर मुझे 2.61 volts, 1.76 Volts और 1.61 volts मिलें हैं ज्यादातर motherboards में आपको यही volts मिलेंगे | पुराने और आए हुए Motherboards जिनमें North bridge लगा है इनमें volts कम – ज्यादा हो सकते हैं| लेकिन अब जो Motherboard आ रहे हैं उनमें North और South Bridge एक ही में कर दिए गए हैं|
  6. पहला 61 volts supply जो है वो हमारा RAM Operating Voltage है| RAM Section में एक अकेला Mosfet लगा होगा उसके Source Pin पर Red Probe रखेंगे तो हमें 2.62 volts मिलेगा जो की हमें North Bridge पर मिलता है ये volt points कम – ज्यादा भी मिल सकते है ये चीज देखने के लिए आपको इस section का Schematic Diagram Download करना होगा | यही 2.62 volts आपको RAM Slot पर भी मिलेगा
  7. दूसरा 1.61 volts है जो हमें Mosfet के Source Pin पर मिलता है| ये Mosfet North Bridge और USB Ports के बीच में मिलेगा| इस Mosfet को 3.34 volts Direct SMPS से मिलता है|
  8. तीसरा 1.76 volts हमें VRM Circuit के Main Mosfet के source Pin पर मिलेगा| जब आप Red Probe को Source Pin रखेंगे तो आपको 1.79 volts मिलेगा| ( किसी किसी Board में VTT GMCH की supply जो होती है वो CPU का core voltage ही होता है|

Note :-

अगर Main Mosfet बार बार Short हो रहा है तो इस तरह की Problem North Bridge से आ रही  है| हम North Bridge को check करेंगे|

How to confirm North Bridge Faulty ( कैसे पता करें की North Bridge ही खराब है )

किसी भी चीज को check करने से पहले हमें idea लगाना होता है की उस component या उस section को volts कहा कहा से मिल रहे हैं ये चीजें आपको practice से ही आएँगी|

  1. पहला VTT GMCH volt सबसे पहले Mosfet से होकर साथ में लगे Ouput Filter Capacitor को मिलता है उसके बाद North Bridge को
  2. दूसरा Graphics की Supply Input Coil से होकर Input Capacitor को मिलता है| उसके बाद ये supply Main और Supporting Mosfet से होकर Controller ICको मिलती है फिर ये supply Output coil से होकर Output Filter capacitor मिलती है अंत में North Bridge को ये supply मिलती है |
  3. तीसरी Supply जो RAM की supply होती है ये supply Input Coil से होकर Input Filter Capacitor को मिलती है| उसके बाद ये supply Main और Supporting Mosfet से होकर Output Coil को और फिर Output Filter capacitor को | अंत में RAM Slot को ये supply मिलती है |

Testing

  1. सबसे पहले VTT GMCH volt को check करेंगे| इसके लिए सबसे पहले Multimeter को Buzzer Range पर set करेंगे| फिर Red Probe को Mosfet के Source pin पर रखेंगे और Black Probe से North Bridge के ऊपर लगे component को check करेंगे| components के check करने पर Beep की आवाज आएगी | इसके बाद अगर आप Ground से check करेंगे तो इसके लिए आपको Black Probe को Mosfet के Source Pin पर रखेंगे और Red Probe को Ground पर रखेंगे तो एक value मिलेगी या Beep आएगी | इसके बाद multimeter के दोनों Probe से North Bridge के ऊपर लगे chip capacitor को check करेंगे तो सभी पर वही value आएगी जो ground पर check करने पर मिली थी |
  2. अब दूसरी Graphics की Supply check करेंगे| ये supply आपको AGP Slot के पास मिलेगी | Black Probe को Main Mosfet के Source Pin पर और Red Probe को North Bridge के ऊपर लगे capacitor पर रखेंगे तो आपको Beep की आवाज आएगी| उसके बाद Black Probe को North Bridge के ऊपर लगे capacitor पर और Red Probe को Ground पर रखेंगे तो आपको एक Value मिलेगी साथ में Beep की आवाज भी आ सकती है| फिर Black Probe को Main Mosfet के Source Pin पर और Red Probe को Ground पर रखेंगे तो आपको वही Value मिलेगी जो ground पर check करने पर मिली थी और  साथ में Beep की आवाज भी आ सकती है| इसके बाद multimeter के दोनों Probe से North Bridge के ऊपर लगे chip capacitor को check करेंगे तो सभी पर वही value आएगी जो ground पर check करने पर मिली थी | इस section के Main Mosfet का Source Pin दोनों Supporting Mosfet के Drain Pin से attach होता है| Supporting Mosfet जो होंगे उनके Source Pin Ground से attach होंगे| Main और Supporting Mosfet के Gate Pin Contoller IC  से connect होंगे जो उनके पास लगी है|
  3. आखिरी में तीसरी Supply को check करेंगे जो की RAM section से मिलती है| जिस Motherboard पर में supply check कर रहा हु तो उसमे DDR3 RAM लगती है तो DDR3 RAM Slot में जो Pin number 51 है वो supply Pin होता है| अब Red Probe को Ground पर और Black Probe को Pin No.51 पर रखेंगे तो आपको Beep आएगी| इससे ये पता चल रहा है की North Bridge को supply यहा से भी मिल रही है| इसके बाद Black Probe को Pin No.51 पर और Red Probe को Ground पर रखेंगे तो आपको एक value मिलेगी और Beep की आवाज भी आ सकती है| इसके बाद multimeter के दोनों Probe से North Bridge के ऊपर लगे chip capacitor को check करेंगे तो सभी पर वही value आएगी जो ground पर check करने पर मिली थी |

Troubleshooting

  1. ये तीनों supply या दो supply आपस में कभी Beep नहीं देनी चाहिए| check करने के लिए Multimeter से किसी एक Probe को किसी भी Main Mosfet के Source Pin पर और दूसरा Probe दूसरे supply देने वाले Main Mosfet के Source Pin पर रखेंगे|
  2. अगर Beep नहीं आई तो North Bridge सही फिर Problem किसी अन्य Section या Circuit में है| यदि Beep आ रही है तो North Bridge खराब है इसे change करें|

Note :-Beep का मतलब ये है की अगर हम Mosfet को Ground से check कर रहे है और Multimeter पर 1 से 10 के बीच में value आ रही है तो Mosfet खराब हो सकता है या फिर उस circuit में भी problem हो सकती है जिस circuit का Mosfet  का Problem कर रहा है| अगर ये सब सही है तो North Bridge खराब है|

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

After Effect Templates

Premiere Templates