इस विभाग का मुख्य काम SMPS से मिलने वाली supply को High Frequency के द्वारा Switching करके CPU के core voltage प्रदान करता है | इसके लिए इस विभाग में N-Channel Mosfet , 5Bit Programmable Oscillator IC को प्रयोग करके इस विभाग को बनाया जाता है| N-Channel Mosfet Positive व Negative Switching के लिए प्रयोग में लेते हैं| और इस Mosfet को IC के द्वारा operate करवाया जाता है VRM एक Installation Module है जो की यह निशचित करता है की Computer Microprocessor के Voltage को आवश्यकता के अनुसार वोल्टेज मिल रहे हैं या नहीं |
इस Circuit में निम्न Components होते हैं –
PWM IC ( Pulse विड्थ Modulation )
Power Mosfet के पेयर्स के कार्य को control करने के लिए Oscillator का कार्य करता है|
फेस Driver IC
यह फेज़ के दो opposite Range को विभाजित करता है |
Power Mosfet
यह PWM Pulse control signal के अनुसार activity करता है, जब फेस को positive pulse प्राप्त होता है तो mosfet on होता है और जब फेस को negative pulse प्राप्त होता है तो Mosfet off होता है |
Coils
DC voltage में DC voltage pulses को filter करने के लिए capacitors के साथ लगाई जाती है |
Capacitors
DC voltage में DC voltage pulses को filter करने के लिए filter coil के साथ लगाए जाते हैं |
Motherboard में VRM circuit के section में एक 4 pin का socket लगा होता है | इस socket में SMPS से आने वाली Yellow और Black wire के connector को लगाते हैं | इस Yellow wire में 12 DC Volt current flow होता है | यह supply EMI Coil के जरिए Main Mosfet के Drain को दी जाती है | VRM IC के द्वारा Main Mosfet के Gate पर signal दिए जाते हैं, जिसकी वजह से Mosfet On होकर Switching करता है| इसके बाद supporting Mosfet के source को ground किया जाता है | फिर Main Mosfet के Source point को supporting Mosfet के Gate Point से जोड़ा जाता है | Supporting Mosfet के Gate Point और Main Mosfet के Source Point से मिलकर एक Point बनता है | इस point से coil के जरिए supply को boost किया जाता है और फिर capacitors से filter व store करके CPU को Core Voltage दिए जाते हैं |
VRM Chip IC, CPU Voltage को sense करके उसी के मुताबित Signal Mosfet को देती है| जिससे Mosfet उसी के आधार पर Switching करते हैं |
Motherboard में लगे CPU के working Voltage अलग अलग होते हैं| Processor के change होने पर VRM Chip अपने आप CPU के voltage को sense कर लेती है| कई ऐसे भी Motherboard हैं जिनमें Jumper setting के जरिए CPU voltage को Set करना पड़ता है|
I/O Controller Chip IC से VRM IC जुड़ी होती है जैसे ही हम अपने motherboard को On करते हैं तो यह Trigger Circuit के जरिए On होकर कार्य करने लगता है |
VRM Section Problems ( VRM Sections से आने वाली Problems )
आइए जानते है एक एक करके सभी Problems को | नीचे दिए गए Links पर click करके आप इन परेशानियों को ठीक कर सकते हैं –
Motherboard में Display नहीं आ रही है, लेकिन CPU fan चल रहा है
Note – इस Problem में VRM Section को check करने से पहले आप CLOCK Section, Monitor , SMPS Proper Volts , VGA Cable , RAM, CMOS Battery, Processor,
RAM Section , North Bridge एण्ड South Bridge Section को check कर लें | अगर ये सभी सही तो नीचे दिए गए steps को Follow करें |
यदि Motherboard On हो रहा है लेकिन Display नहीं आ रही है तो VRM Circuit को निम्नलिखित तरीकों से check करेंगे
इस सभी चीजों को check करने से आपका Motherboard ठीक हो जाएगा |अगर इतना करने पर सही नहीं हो रहा है तो Motherboard को Replace करें |
Motherboard को On करने पर CPU का fan एक बार चलकर बंद हो जाता है
VRM Section के shorting में ज्यादातर Mosfet और Capacitor ही short होते हैं|
Mosfet को change करें Means बदलें| Mosfet बदलते समय एक चीज का जरूर ध्यान रखें की Mosfet उसी number और volts का लगाएँ| यदि आपके पास उसी number और volt का Mosfet नहीं है तो आप पुराने motherboard से निकालकर लगा सकते हैं| एक तरीका और है जिन Motherboard में चार से ज्यादा Mosfet होते हैं उनमें आप खराब Mosfet को निकाल दें| एक Mosfet के निकल जाने पर भी आपका Motherboard काम करेगा| लेकिन ध्यान रहे Motherboard में एक Main और एक Supporting Mosfet लगाना जरूरी होता है| यह trick सिर्फ उन्ही Motherboard में काम करती है जिनमें अधिक Mosfet लगे होते हैं इससे Motherboard के Working capacity पर फर्क पड़ता है लेकिन अपना काम चल जाता है|
Computer का बार बार Restart होना ( Computer Restart Continuously )
इतना करने पर आपका restart वाली Problem ठीक हो जाएगी| यदि तब भी आपका motherboard ठीक न हो तो आप motherboard को replace करें|
Computer Hang Problem after POST Screen ( Computer का hang हो जाना POST Screen के बाद )
वैसे तो Computer में Virus होने से BIOS पर आपका PC Hang नहीं होगा | यदि आपका computer BIOS या POST Screen पर Hang हो जा रहा है तो नीचे दिए गए steps को Follow करके आप इस Problem को ठीक कर सकते है –
Hard Disk में Bad Sectors होने के कारण Computer Hang जाता है जिसके कारण Blue Screen वाली problem भी आ जाती है| Bad sectors को Remove करने के लिए आपको Internet पर कई Software मिल जाएंगे| जिनसे आप अपने Hard Disk से Bad Sectors को remove कर सकते हैं|
अगर Bad sectors के remove करने पर भी Computer Hang हो रहा है तो एक बार Hard Disk को Replace करके check कर लें| अगर Hard Disk के Replace करने पर भी आपका Computer Hang हो रहा है तो नीचे दिए गए 2nd Step को Follow करें|
RAM के खराब होने के कारण भी Computer POST Screen पर Hang हो जाता है| RAM खराब होने के कारण आपके Computer स्क्रीन पर color Full Lines आ सकती हैं या फिर screen pixel का बेकार हो जाना और बार बार Operating System का Corrupt हो जाना|
ये सभी दिक्कतें Hard Disk और RAM के खराब होने से ही आती है तो RAM को बदलकर देखें| अगर RAM के Replace करने पर भी आपका Computer Hang हो रहा है तो नीचे दिए गए 3rd Step को Follow करें|
SMPS से Motherboard को सही से Voltage न मिलने के कारण भी हमारा computer Hang हो जाता है| तो SMPS के Wires पर ये check कर लें की volt सही से out हो रहे हैं या नहीं | अगर volt सही से out नहीं हो रहे हैं तो SMPS को change करके दूसरा SMPS लगाएँ|
यदि SMPS सही है तब भी आपका computer Hang हो रहा तो| नीचे दिए गए 4th
Step को follow करें |
Processor (CPU) के अधिक heat हो जाने के कारण भी Computer Hang ह ओजता है| जिसके कारण computer बार बार restart होने वाली दिक्कत आ सकती है|
अगर CPU सही से work कर रहा है तो आप फिर Motherboard के Power Section को check करें|
अगर Power Section सही है तो Motherboard के हर section के component को चेक करें| इतना check करने पर आपका computer सही से work करने लगेगा|
अगर तब भी आपका Computer hang हो रहा है तो Motherboard को replace करके दूसरा motherboard लगाएँ|
CPU not Detected and Over Heating (CPU का Detect न होना और ज्यादा heat करना )
Top 10 Freelancing Websites for Finding Your Next Gig As the internet continues to revolutionize…
Top 5 Websites to Download YouTube Videos Are you tired of buffering and slow internet…
Google Pixel Fold and Pixel 7a: Leaked Information and Rumors Introduction: As we move further…
Top 10 YouTube Channels for Motion Graphics Are you looking for inspiration and resources to…
WatchGPT: What is it, How to Use ChatGPT on Apple Watch? WatchGPT is a feature…